21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड-बिहार में बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के करवट लेने के आसार हैं. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. जानें कहां होगी बारिश और आज का मौसम आपके इलाके में कैसा रहने वाला है.

लाइव अपडेट

पंजाब में बारिश के बाद खिली धूप, जानें कैसा रहेगा मौसम

पंजाब में रविवार को धूप के खिलते ही ठंड से राहत मिल गई. मौसम विभाग के अनुसार कल और परसो भी मौसम साफ रहेगा. वहीं, 1 मार्च से मौसम फिर बदलेगा और 2 मार्च से वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से बादल दोबारा से पंजाब में लौटेंगे.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यूपी, पंजाब और हरियाणा के मध्य भागों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में बदला मौसम, जमुई में वज्रपात

बिहार में मौसम का बदल गया है और रविवार की सुबह कई जिलों में बारिश हुई. भागलपुर, जमुई, बांका और खगड़िया में हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं, जमुई जिले में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन हुआ. वज्रपात के चलते खलिहान में रखे पूंज में आग लग गई.

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से लुढ़का तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते दिन हरियाणा में बारिश व ओलावृष्टि हुई. इसके बाद तेज हवा चलने से शाम के समय लोगों को फिर से सर्दी महसूस होने लगी है. इससे पहले लोगों को दिन व रात्रि के समय गर्मी का अहसास हो रहा था. अब मौसम परिवर्तन से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आया है. हिसार में दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे चला गया है.

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

दिल्ली में रात में हुई बारिश से न्यूनतम पारा गिरा है. राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में रात में हुई बारिश और तेज हवाएं चलने से शहरवासियों को रविवार सुबह ठंड का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने रविवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, दिन में अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

दिल्ली में रात में हुई बारिश से न्यूनतम पारा गिरा

दिल्ली के कई इलाकों में रात में हुई बारिश और तेज़ हवाएं चलने से शहरवासियों को रविवार सुबह ठंड का अहसास हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम साफ रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. 28 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. एक मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा. राजधानी शिमला में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 कुफरी और नारकंडा को बंद करना पड़ गया. सड़क पर बर्फ के कारण वाहनों के फिसलने से जाम लग रहा है.

झारखंड में बारिश शुरू

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में रविवार सुबह से बारिश हो रही है.

दिल्ली के अलावा बिहार और झारखंड में भी बारिश

आईएमडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के अलावा बिहार और झारखंड में भी अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना है.

तापमान बढ़ेगा

आज के बाद तापमान बढ़ेगा और 2 मार्च तक एक बार फिर दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में बारिश के बाद ठंड

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद चल रही तेज हवाओं से लोगों को ठंड महसूस हो रही है. IMD ने आज यानी रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है.

पंजाब व हरियाणा में हल्‍की बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 27 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगह गरज और बिजली गिरने का भी अनुमान है. वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तरी पंजाब व हरियाणा में हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर के पहाड़ों पर सक्रिय नजर आ रहा है, जिससे हवाओं के पैटर्न में बदलाव देख सकता है. इसका असर दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में दिखेगा. इसकी वजह से हल्की बारिश की संभावना भी है.

बिहार का मौसम

बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अगले 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश के साथ ठनका के भी आसार हैं. हालांकि पुरवैया चलने की वजह से ऊमस महसूस की गयी. फिलहाल बिहार में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के मध्य, दक्षिणी और उत्तर-पूर्व इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं ओला भी गिर सकते हैं. राजधानी रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाये रहेंगे. 27 फरवरी से मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

यूपी में बारिश

यूपी में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रातभर हुई बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिर गया. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम था. आईएमडी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.

राजस्थान में गर्मी ने जोर पकड़ा

राजस्थान में गर्मी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में राज्य में मौसम कुल मिलाकर सामान्य रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें