Weather Forecast Update: हिमाचल में अगले कुछ दिन में भारी बारिश होने का अनुमान, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Today Updates: राजस्थान के कई इलाकों में बीते दिन भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है. जानें मध्‍य प्रदेश-बिहार सहित देश के अन्‍य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 10:40 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Updates: राजस्थान के कई इलाकों में बीते दिन भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है. जानें मध्‍य प्रदेश-बिहार सहित देश के अन्‍य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम

लाइव अपडेट

अगले 48 घंटों के दौरान हिमाचल में इन इलाकों में बारिश होने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा और आसपास के इलाकों में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है.

हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन में भारी बारिश होने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य में अगले कुछ दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं और अचानक बाढ़ आ सकती है. विभाग ने कहा कि 28 से 30 जुलाई तक बारिश संबंधी गतिविधि के जोर पकड़ने का अनुमान है.

मानसून के उत्तर की ओर बढ़ने के आसार, बुधवार से बढ़ेगी बारिश संबंधित गतिविधियां!

आईएमडी के अनुसार, मानसून के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत में बुधवार से बारिश-संबंधित गतिविधियां बढ़ सकती हैं. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में जुलाई के महीने में अब तक 232.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. आमतौर पर इस महीने में 183.3 मिलीमीटर बारिश होती है. एक जून से मानसून का मौसम शुरू होने से लेकर अब तक 257.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

राजस्‍थान में भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेन रद्द

राजस्‍थान के जोधपुर संभाग सहित अनेक स्थानों पर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई जगह सड़कों व रेल पटरियों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ. जबकि, जोधपुर मंडल में अनेक ट्रेन रद्द करनी पड़ी. राज्य में हालांकि बारिश संबंधी घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

झारखंड के इन जिलों में बारिश के आसार

झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (आईएमडी) रांची के अनुसार साहिबगंज, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.

दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश की उम्मीद

दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि गुरुवार से बारिश फिर से शुरू हो सकती है और अगले तीन दिन तक हल्की बारिश जारी रहने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, मॉनसून के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत में बुधवार से बारिश-संबंधित गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

उत्तर भारत में मौसम के आसार

मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्ली के अनुसार उत्तर भारत में मौसम बदलने के आसार हैं. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल बारिश की कमी से जूझ रहे हैं.

इन राज्यों‍ में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. यह जानकारी मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर ने दी है.

Next Article

Exit mobile version