लाइव अपडेट
एलोरा में घृष्णेश्वर मंदिर होगा संरक्षित
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एलोरा में स्थित घृष्णेश्वर मंदिर के संरक्षण का काम करेगा. विज्ञान शाखा के उपाधीक्षक पुरातत्व रसायन शास्त्री श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि मानसून का मौसम समाप्त होने के बाद एएसआई की पश्चिम क्षेत्र की विज्ञान शाखा इस पर काम शुरू करेगी. (भाषा)
झारखंड में 28 व 29 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, पूरे झारखंड में 28 व 29 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. संताल परगना में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 30 अगस्त के बाद मॉनसून के कमजोर होने की उम्मीद है. दो सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी ओर शनिवार को मॉनसून पूरे राज्य में थोड़ा कमजोर था. इस कारण हल्की बारिश हुई. रांची में 27 मिलीमीटर बारिश हुई. इस बार मॉनसून में सबसे अधिक बारिश जमशेदपुर में हुई है. वहां अब तक 1107 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 72 प्रतिशत रही. वहीं, आज दिन में यहां बादल छाए रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में रविवार सुबह तेज धूप रही और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही अगले चार दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट बारिश होने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है.
भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो बिहार और उत्तराखंड में मंगलवार तक और पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
यहां होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
बिहार और यूपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाये रहे और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो इस मौसम में पहली बार यह सामान्य रहा. आईएमडी ने कहा कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 एवं 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ओडिशा में भारी बारिश के आसार
ओडिशा में महानदी और सुवर्णरेखा नदी घाटियों में आयी बाढ़ की मार के बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश के आसार जताए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है.
29 अगस्त को दिल्ली में होगी बारिश
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर' ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि 28 अगस्त को नोएडा में ट्विन टावर को ढहाए जाने के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. यह दिल्ली के लिए एक खतरा होगा.