लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में खिली धूप
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शुक्रवार को धूप खिली. लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया है. केलांग का न्यूनतम पारा माइनस 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में हिमखंड गिरने का खतरा बन गया है. बर्फबारी से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके अभी भी लकदक हैं.
ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिन तक शीतलहर की स्थिति बने रहने के आसार
ओडिशा में कंपकंपाने वाली ठंड की वापसी हो सकती है और कुछ जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में उत्तर पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं इसलिए अगले तीन दिनों तक कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. मौसम विभाग ने कंधमाल, नौपाड़ा, बौध, संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़, अंगुल और क्योंझर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह तक शीतलहर की आशंका जताई है.
दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगह खिली धूप, पर ठंड से अभी राहत के आसार नहीं
दिल्ली समेत एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम ठिठुरन वाली ठंड बनी रहेगी. दिल्ली और नोएडा समेत कुछ जगह धूप खिली, लेकिन अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग की माने दिल्ली में कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. आसमान साफ रहने का अनुमान है, वहीं कुछ जगहों पर कोहरा छाया रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक, सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी, हालांकि दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण दिल्ली समेत पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाने के कारण विक्षोभ तिब्बत की तरफ सरक गया है. इस कारण आसमान से बादल तो छंट गये हैं, लेकिन सर्दी की सितमन बढ़ गया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है.
30 जनवरी से राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक यूपी में कोल्ड-डे या शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. 30 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है.
जारी है सर्दी का सितम
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने् कहा हैा कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. सुबह और शाम के समय यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में कोहरा छाए रहेंगे.
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप
पड़ाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है. दिल्ली, पंजाब और यूपी के कई इलाकों में ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज सुबह धुंध की वजह से काफी कम विजिबिलिटी रही. वहीं, शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा
Tweet
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश
स्काईमेट वेदर के मुाबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने लगा है. इलाके में एक बार फिर बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक बादल छाए रहेंगे. यानी मौसम के तल्ख तेवर से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर में कंपकंपी छुड़ा देने वाली ठंड को प्रकोप जारी रहेगा.
शीतलहर की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आने वाले एक दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, यूपी और दिल्ली में कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिलेगा. आने वाले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भीषण शीतलहर की संभावना है.
Pritish Sahay