Weather Forecast LIVE Update: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, जानें अन्‍य राज्य का मौसम

Weather Forecast Today LIVE Updates: दिल्ली की दहलीज पर मॉनसून आ चुका है. कुछ दिनों के बाद यहां झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी. झारखंड की राजधानी रांची के लोगों को बारिश का इंतजार है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 10:44 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates: दिल्ली की दहलीज पर मॉनसून आ चुका है. कुछ दिनों के बाद यहां झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी. झारखंड की राजधानी रांची के लोगों को बारिश का इंतजार है. जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. skymetweather के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर. उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण मध्य प्रदेश उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है. 29 जून को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

अगले 24 घंटे में दिल्ली के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजधानी दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को शहर में गरज के साथ या बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इनमें आईटीओ, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, रिंग रोड, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग और लक्ष्मी नगर शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने और बुधवार और बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पलामू समेत इन जिलों में होगी बारिश

माौसम विभाग (आईएमडी) रांची ने पाकुड़, साहिबगंज, पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आईएमडी ने मौसम को देखते हुए लोगों से अग्रह किया है कि वे सुरक्षित स्थानों में शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहें

Delhi में कब पहुंचेगा Monsoon

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. 28 जून से दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से दिल्ली के तापमान में कमी आने की संभावना दिख रही है. जबकि, 30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्त की है.

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. 25 जून को भी भूकंप के ऐसे ही झटके महसूस किये गये थे.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. अगले तीन दिन तक के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया. हालांकि मौसम कार्यालय ने शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है.

मध्य प्रदेश में मॉनसून अब एक्टिव होगा

मध्य प्रदेश में मॉनसून अब एक्टिव होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें मो जुलाई की शुरुआत तेज बारिश के साथ होने के आसार हैं. क्योंकि 30 जून तक ओडिशा के आसपास चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है. जुलाई में अच्छी बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है.

यूपी का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें यूपी के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी कमी आएगी.

दिल्ली में मॉनसून की बारिश जल्‍द

मॉनसून राजधानी दिल्ली से कुछ ही दिन दूर है और पहले 10 दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों की ओर से यह जानकारी दी गयी है. दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इस साल एक मार्च से अब तक केवल 72.5 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का स्तर 107.3 मिमी रहना चाहिए.

दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश से बरसात की कमी दूर होने और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश होगी. दिल्ली में मॉनसून के 30 जून या एक जुलाई तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने अभी दिल्ली में मानूसन के पहुंचने की तिथि नहीं निर्धारित की है. लेकिन मौसम कार्यालय ने बताया कि मॉनसून 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत और छह जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा.

यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून तक भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि 29-30 जून को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार हैं.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से झारखंड के मौसम पर असर

झारखंड के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है. इस कारण अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी रांची के लोग मॉनसून की अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं. कोल्हानवाले इलाके में लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश हुई. वहीं, राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से छिटपुट बारिश भी नहीं हो रही है. झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है. इस कारण कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

बिहार में मॉनसून का हाल

मॉनसून विज्ञानियों का मानना है कि 30 जून के आसपास कम दबाव का केंद्र बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में विकसित हो रहा है. अगर इससे मॉनसून को गति मिली तो राहत की बात होगी. उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिमी बिहार के कई हिस्सों में अभी बारिश नहीं हुई है. जहां मॉनसून का पहुंचना अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version