Weather Forecast Update : झारखंड-यूपी-बिहार में बारिश, जानें केरल में कब पहुंचेगा मॉनसून
Weather Forecast Today Updates: मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक दिल्ली के तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है. झारखंड में हल्की बारिश दर्ज की गयी. यूपी-बिहार में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें आज के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Today Updates: मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक दिल्ली के तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है. झारखंड में हल्की बारिश दर्ज की गयी. यूपी-बिहार में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें आज के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यमुनानगर, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति के साथ हवाएं चलेंगी. वहीं मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है.
राजधानी रांची में आंधी-पानी की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने गरज के साथ आंधी-पानी की संभावना जताई है. हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस, हल्की वर्षा की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोड्डा में बारिश के आसार
अगले एक से तीन घंटे के दौरान झारखंड के गोड्डा जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसकी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
इन राज्यों में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में हल्की / मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
बिहार में बढ़ सकता है अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक
बिहार में मौसम फिर बदल गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों में कई जगहों का अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. हालांकि बारिश से पहले तापमान कम होगा.
झारखंड की राजधानी रांची के आसपास हुई हल्की बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून तक झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 28 और 29 मई को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम कार्यालय ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की / मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 28 मई से 31 मई तक उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में नजर आ सकता है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बारिश का अनुमान विभाग की ओर से लगाया गया है. इस वजह से अभी कुछ दिन और मौसम नरम रह सकता है और लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना
बिहार के कई इलाकों में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इसके अलावा, केरल के कई इलाकों में भी कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
झारखंड में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 28 व 29 मई को राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. 28 मई को आकाश में बादल छाया रहेगा. कहीं -कहीं ठनका भी गिर सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में एक बार फिर निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे संताल परगना, रांची सहित पश्चिम बंगाल से सटे इलाके में बारिश हो सकती है.
राजस्थान में तापमान में उतार चढाव जारी
राजस्थान के कुछ शहरों में शुक्रवार को दिन के तापमान में मामूली गिरावट और कुछ स्थानो पर मामूली वृद्धि दर्ज की गई. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात/अचानक तेज हवाएं चलने और बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर जिलो में लू चलने की संभावना जताई हैं.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मॉनसून के अगले दो-तीन दिनों में केरल पहुंचने का अनुमान
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल पहुंचने का अनुमान है. इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी' के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) को केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था.