Weather Forecast Updates: देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast Live Updates: दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल सहित देश के कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड में भी बारिश हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

By Pritish Sahay | September 28, 2022 11:11 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Updates: दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल सहित देश के कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड में भी बारिश हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन में भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबकि, कोलकाता और अन्य जिलों में 2 अक्टूबर को तेज बारिश होने की संभावना है.

फ्लोरिडा के तट के पास पहुंचे तूफान ‘इयान' ने और विकराल रूप लिया

तूफान ‘इयान' अमेरिका के फ्लोरिडा तक पहुंचने वाला है और यह अति विकराल रूप लेकर श्रेणी चार के तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि बुधवार दोपहर में इस क्षेत्र में पहुंचने से पहले इसके प्रभाव से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलती रहेंगी. उष्णकटिबंधीय तूफान के प्रभाव के चलते प्रांत पहले ही तेज हवाओं और बारिश का सामना कर रहा है.

देश के इन राज्यों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने पांच राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, तेलंगाना में 28 से 30 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. ओडिशा में भी 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम और तेज बारिश होगी.

फ्लोरिडा के तट पास पहुंचा तूफान इयान, बाढ़ एवं तेज हवाएं चलने का खतरा

अमेरिका में इयान एक बेहद खतरनाक श्रेणी चार का तूफान बन गया है, जो फ्लोरिडा के पश्चिमी तट के पास पहुंचने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि मियामी में यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बुधवार सुबह 5 बजे कहा कि इयान के प्रभाव से हवा करीब 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बह रही है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बन सकता है. जो उत्तर-पश्चिम दिशा से होकर मध्य प्रदेश तक जाएगा. विभाग के मुताबिक, इसके कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच बारिश होने का अनुमान है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस 

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्रों से अगले दो से तीन दिनों में लौटने की संभावना है. (भाषा)

देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

झारखंड में बारिश

झारखंड में अभी भी मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने कहा है कि इसके अगले एक सप्ताह तक सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. इस कारण राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. बुधवार सुबह रांची के कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो गया है. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी रांची समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी.

दुर्गा पूजा में खलल डाल सकता है बारिश

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में एक अक्टूबर को चक्रवातीय परिसंचरण बनने का अनुमान है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक जी. के. दास ने कहा उत्सव के चारों दिन बारिश होने की संभावना है और दो अक्टूबर को मूसलाधार बारिश का अनुमान है. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version