11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली में रविवार को चलेंगी तेज हवाएं, ओड़िशा में शीतलहर का प्रकोप जारी

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली में ठंड से आज थोड़ी राहत मिली, लेकिन कल सर्द हवाएं चलने का अनुमान है. ओड़िशा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में रविवार को चलेंगी तेज हवाएं, ओड़िशा में शीतलहर का प्रकोप जारी

दिल्ली में रविवार को दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, ओड़िशा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, कम से कम 15 मौसम स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया और उत्तर पश्चिमी शुष्क तथा ठंडी हवाएं चलीं.

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार आने पर ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश/बर्फबारी की संभावना जतायी है. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात को शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया था.

राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अनेक हिस्सों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

दिल्ली में खिली धूप, 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में शनिवार को धूप निकली और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

शीतलहर की चपेट में झारखंड

झारखंड शीतलहर की चपेट में है. ठंडी हवा हाड़ कंपा रही है. धूप में भी राहत नहीं मिल रही है. उत्तर-पश्चिमी हवा की गति सामान्य से तेज है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर यहां भी है. पिछले पांच दिनों में केवल राजधानी के न्यूनतम तापमान में करीब सात डिग्री की गिरावट आयी है. 24 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि था. यह 28 जनवरी को सात डिग्री सेसि हो गया.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत, पूर्वी भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तर में एक ट्रफ के रूप में स्थित है और निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ है और एक अन्य ट्रफ दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक जाती है

यूपी के मुरादाबाद में धुंध

उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. यूपी के मुरादाबाद में आज सुबह धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.

आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश

स्काइमेट वेद रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कई और राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में कोल्ड डे की चेतावनी

देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. पूरे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. वहीं, पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

दिल्‍ली-एनसीआर में ठंड से अभी राहत नहीं

दिल्‍ली समेत एनसीआर के ज्‍यादातर हिस्‍सों में सुबह-शाम ठिठुरन वाली ठंड बनी रहेगी. दिल्‍ली और नोएडा समेत कुछ जगह धूप खिलेगी, लेकिन अभी ठंड से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग की माने दिल्ली में कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. आसमान साफ रहने का अनुमान है, वहीं कुछ जगहों पर कोहरा छाया रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक, सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी, हालांकि दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी.

ओडिशा के कुछ हिस्सों में 3 दिन तक शीतलहर

ओडिशा में कंपकंपाने वाली ठंड की वापसी हो सकती है और कुछ जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में उत्तर पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं इसलिए अगले तीन दिनों तक कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. मौसम विभाग ने कंधमाल, नौपाड़ा, बौध, संबलपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़, अंगुल और क्योंझर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह तक शीतलहर की आशंका जताई है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण दिल्ली समेत पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाने के कारण विक्षोभ तिब्बत की तरफ सरक गया है. इस कारण आसमान से बादल तो छंट गये हैं, लेकिन सर्दी की सितमन बढ़ गया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी बढ़ गई है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें