लाइव अपडेट
देश में सात फीसदी अधिक बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को विदा हो गया और इस बार देश में सात फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे चावल उत्पादक राज्यों में कम बारिश हुई, जिसके चलते किसानों की उपज पर प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ा.वहीं, रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हुई. (भाषा)
दिल्ली से विदा हुआ मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज यानी गुरुवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की दिल्ली से विदाई हो गई है. इस साल मानसून के दौरान अत्यधिक असमान वर्षा हुई है. आमतौर पर 17 सितंबर से मानसून वापस जाना शुरू होता है और इसके एक सप्ताह के अंदर दिल्ली से विदा हो जाता है. मौसम विभाग ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और समूची दिल्ली से वापस हो गया है. (भाषा)
बिहार में बारिश
दुर्गा पूजा के मौके पर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग पटना ने कहा है कि प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगडिय़ा शामिल है. वहीं, इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम समान्य रहने के आसार हैं.
यमुना का जलस्तर घट रहा है
दिल्ली में यमुना का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है लेकिन यह अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है और प्रभावित लोगों को नदी के तटीय निचले इलाकों में अपने-अपने घरों में लौटने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट
बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी पटना में आज बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग पटना ने प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना
दिल्ली में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना के साथ ही न्यूनतम तापमान सुबह 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
रांची में तेज बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में तेज बारिश शुरू हो गयी है. आज दिन में यहां इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश
झारखंड के पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, रामगढ़ और रांची में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.
बिहार का मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को बिहार के छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को पूरे उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार में शुष्क मौसम की संभावना जतायी है.
दुर्गापूजा में होती रहेगी बारिश
दुर्गापूजा के दौरान झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार 30 सितंबर तक राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. सोमवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में लौटते मॉनसून के बीच आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज 29 सितंबर को 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान
कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच बारिश होने का अनुमान है. आपको बता दें कि चक्रवाती परिस्थितियों और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण दिल्ली में 21 सितंबर से 24 सितंबर के बीच लगातार बारिश हुई थी.
कम दबाव के क्षेत्र के कारण होगी बारिश
महेश पलावत ने जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर से एक-दो अक्टूबर तक मानसून लौट जाएगा. पलावत ने कहा कि हालांकि, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र तेज होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है जो उत्तर-पश्चिम दिशा में मध्य प्रदेश तक जाएगा.
दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में 1 अक्टूबर को चक्रवातीय परिसंचरण बनने का अनुमान है जिसकी वजह से चारों दिन बारिश होने की संभावना है. दो अक्टूबर को मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट' के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने मौसम के संबंध में जानकारी दी है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्रों से अगले दो से तीन दिनों में लौटने की संभावना है.
भाषा इनपुट के साथ