Weather Forecast Updates: यूपी- दिल्ली का बदलेगा मौसम, झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Mausam) एक बार फिर करवट लेगा. भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) की मानें तो, दिल्ली में 3 मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. जानें आज का मौसम
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Mausam) एक बार फिर करवट लेगा. भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) की मानें तो, दिल्ली में 3 मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. जानें आज का मौसम
लाइव अपडेट
दिल्ली का अधिकतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.
भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लाक
जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि भूस्खलन के कारण बनिहाल के शबनबास में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लाक हुआ.
Tweet
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में आज बारिश के आसार नहीं हैं. दिन में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहेगा. आपको बता दें कि उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है.
दिल्ली का तापमान
मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
यहां भी होगी बारिश
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी आज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को बारिश की संभावना बनी हुई है.
भोपाल का न्यूनतम तापमान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिहार का मौसम
मार्च के तीसरे सप्ताह में दक्षिणी बिहार में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक पहुंच जायेगा. वहीं, हिमालय से सटे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे अधिक रहेगा.
बिहार में गर्मी खूब सतायेगी
इस बार गर्मी खूब सतायेगी. आइएमडी की मानें तो मार्च के तीसरे सप्ताह तक बिहार का औसत अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. दक्षिण बिहार के पठारी इलाके में पारा उत्तरी-मध्य और पूर्वी बिहार की तुलना में अधिक रहेगा.
यूपी का मौसम
दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र की वजह से तीन से पांच मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. सूबे के मध्य क्षेत्र के कानपुर सहित औरैया, इटावा में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट
4 मार्च को हवाओं की वजह से दिन के समय न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना दिल्ली में नजर आ रही है.
तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल में तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में गुरुवार से तीन दिन तक ‘भारी से बहुत भारी' बारिश का अनुमान है. कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की भी संभावना है.
तेज हवाएं चलने की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर कम दबाव के क्षेत्र के 3 मार्च तक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके अगले 24 घंटे के दौरान श्रीलंका तट की ओर पश्चिम-उत्तर की ओर तथा उसके बाद के 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है और मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी तथा उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागार, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाके में पांच मार्च तक समुद्र में न उतरने को कहा है.