लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश का मौसम
भोपाल मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा है कि अभी मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में दिन का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जब तापमान 45 से ऊपर चला जाता है तो हम इसे लू मानते हैं. भोपाल में हवा के कारण आज और एक-दो दिन तक तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मई में और झुलसाएगी गर्मी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. एम महापात्रा ने कहा कि पिछले 2 महीने (मार्च और अप्रैल) देश के मध्य हिस्सों में हमने देखा कि तापमान सामान्य तापमान से ज़्यादा रहा. दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहा. मई के महीने में भी सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है.
Tweet
टूटा 122 साल का रिकॉर्ड
अप्रैल 2022 में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान क्रमश: 35.90 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस रहा जो 122 सालों में रिकॉर्ड है. यह जानकारी आईएमडी के मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ. एम महापात्र ने दी है.
Tweet
दिल्ली में भीषण लू का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग मौसम की चेतावनी के लिए चार रंग कोड का उपयोग करता है - ‘ग्रीन' (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो' (देखें और अद्यतन रहें), ‘ऑरेंज' (तैयार रहें) और ‘रेड' (कार्रवाई करें).
पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में
पूरा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां रात का तापमान भी 31.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. राज्य के कई स्थानों पर दिन का तापमान 46 डिग्री से अधिक बना हुआ है जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस समय चल रही ‘ लू' का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा.
दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी के मौसम संबंधी आधार केंद्र-सफदरजंग वेधशाला ने लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह 12 साल में अप्रैल महीने में किसी एक दिन का सर्वाधिक तापमान है. राष्ट्रीय राजधानी में 18 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वकालिक उच्च तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस है, जो 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था.
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 46.4 डिग्री सेल्सियस); राजस्थान में गंगानगर में 46.4 डिग्री सेल्सियस; मध्य प्रदेश में नौगोंग में 46.2 डिग्री सेल्सियस और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल
भीषण लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद (46.8 डिग्री सेल्सियस) और झांसी (46.2 डिग्री सेल्सियस) जैसे कई स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को भी 41 डिग्री सेसि के पार रहा. राजधानी के अलावा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.1 तथा डालटनगंज का 45.6 डिग्री सेसि रहा. राजधानी का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेसि अधिक है. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेसि था. मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई जिलों में लू चली. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. झारखंड के उत्तर में उत्तर प्रदेश और बिहार से होते हुए एक टर्फ बना है. ऐसी स्थिति में 30 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. कहीं-कहीं गर्जन हो सकती है. एक से तीन मई तक राज्य के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
बिहार का मौसम
30 अप्रैल से 2 मई तक बिहार के कई हिस्सों में आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की गई है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. विशेष रूप से उत्तर और दक्षिणी बिहार में आसमान में लगातार बादल छाये रहने के आसार हैं. इधर मौसम में अचानक बदलाव आने से सूबे के उच्चतम तापमान में एक से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है.
दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है. इसने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से लू के समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके एक मई की रात से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
यहां होगी हल्की बारिश
वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दो मई से चार मई के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.