Weather Forecast Updates: शीतलहर से कांपी दिल्‍ली, यहां होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम

Weather Forecast Live Updates: नये साल का जश्‍न में ठंड खलल डालने को तैयार है. जहां राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं. जानें कैसा रहेगा आज और नये साल का मौसम

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 7:33 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Updates: नये साल का जश्‍न में ठंड खलल डालने को तैयार है. जहां राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं. जानें कैसा रहेगा आज और नये साल का मौसम

लाइव अपडेट

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी

दो और तीन जनवरी को कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, चार से छह जनवरी के बीच भीषण हिमपात/ मध्यम बारिश की संभावना है.

हरियाणा में हिसार तेज ठंड

मौसम विज्ञान विभाग की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में हिसार तेज ठंड की चपेट में है और वहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल, रोहतक, गुरुग्राम, फतेहाबाद, पंचकूला और भिवानी में रात सर्द रही और न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.2 डिग्री सेल्सियस, 4.2 डिग्री, पांच डिग्री, 4.3 डिग्री, 4.8 डिग्री और 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर हिस्से ठंड की चपेट में

पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर शुक्रवार को कड़ाके की ठंड रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.

कश्मीर में लोगों को ठंड से मिली थोड़ी राहत

कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही शुक्रवार को लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के कारण दिन में ठंड और रात में तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्‍ली में शीतलहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्‍ली में बृहस्पतिवार को भी शीतलहर का प्रकोप रहने के साथ ही तापमान गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो बुधवार को 8.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है.

दिल्‍ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा,इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले 24 घंटे तक उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में मौसम एकदम शुष्क रहेगा.

दिल्ली का तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आज सफदरजंग और पालम में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया.

वाराणसी का मौसम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

चेन्नई में भारी बारिश

भारी बारिश के कारण चेन्नई के कुछ इलाकों में जलभराव नजर आ रहा है. टी. नगर और उत्तर उस्मान रोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तीन से पांच डिग्री तक पारा गिरने से बढ़ेगी परेशानी

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

झारखंड में शीतलहर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरा झारखंड इनदिनों बारिश, घने बादल, कुहासा और ठंड की आगोश में नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को सुबह में कुहासा रहेगा और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, खिली हुई धूप देखने को मिलेगी. हालांकि उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण झारखंड में शीतलहर चलेगी.

कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान नीचे

कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान नीचे जाने के कारण शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है और मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान जताया है

मध्‍य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद

मध्य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाये रहने और ओस पड़ने की संभावना जतायी गई है.

आकाश में छाये बादल

झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाये हैं.

बिहार में नये साल का मौसम

बिहार के कई जिलों में दो जनवरी तक लगातार बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस तरह एक विशेष सिस्टम अगले 48 घंटे तक बना रहेगा. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा. आइएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक पूरे बिहार मे हल्की से मध्म बारिश होगी.

इन राज्‍यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है.

भारी वर्षा और हिमपात

मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है.

आईएमडी ने दी चेतावनी

मौसम विभाग यानी आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है. आपको बता दें कि न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस तक जाने या तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किए जाने पर ‘‘भीषण'' शीतलहर की घोषणा की जाती है.

दिल्ली में तीन जनवरी तक शीतलहर

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके नए साल में तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version