लाइव अपडेट
झारखंड में 9 और 10 जनवरी को बारिश
6 जनवरी को राजस्थान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर 8 जनवरी से झारखंड में दिखने लगेगा. इस दिन राज्य के कई जिलों में बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, 9 और 10 जनवरी को बारिश हो सकती है. इससे पहाड़ों से आनेवाली ठंडी हवाएं कुछ कमजोर हाेंगी और बर्फबारी का असर कम रहेगा.
अगले 5 से 7 दिनों तक ठंड से राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 5 से 7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में कोई शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं बन रही है.
हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 5 और 6 जनवरी को शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर और सोलन के कुछ हिस्सों के ऊंचे पहाड़ों में भारी बर्फबारी होगी वहीं, राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश होगी.
पंजाब और हरियाणा में गुरुग्राम रहा सबसे ठंडा स्थान
पंजाब और हरियाणा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और दोनों राज्यों में गुरुग्राम सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. दिन में भी ठंडी हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ी
बिहार में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. दिन का पारा पूरे प्रदेश में सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है.
सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान बढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी के साथ 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आगरा का मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार आगरा में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं. बुधवार से बादलों की लुकाछिपी और गरज चमक के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. गुरुवार रात तक बारिश हो सकती है.
झारखंड का मौसम
झारखंड (Jharkhand weather) में उत्तर पश्चिम की ओर से आ रही बर्फीली हवा का असर नजर आ रहा है. झारखंड में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
बिहार में कड़ाके ठंड, पारा पांच डिग्री तक लुढका
बिहार में कड़ाके ठंड (ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में पारा तेजी से गिरा है. स्थिति ये हो गई है कि कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान करीब 5 डिग्री तक गिर गया है. जिसकी वजह से दिन में भी लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है.
अगले दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सोमवार को लाहौल-स्पीति के रोहतांग समेत जिले की ऊंची चोटियों पर हिमपात देखने को मिला.
वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 369 (बहुत खराब श्रेणी में) है.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में हवा की दिशा में बदलाव होने से कुछ स्थानों पर धुंध छाने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ एक स्थानों पर अलसुबह धुंध छाने की संभावना है. इसके बाद 5 जनवरी से मौसमी सिस्टमों के सक्रिय होने से राज्य के मौसम में बदलाव आ सकता है.
बिहार में मौसम ने करवट ली
देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. पूरे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. वहीं, पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
दिल्ली में पांच से आठ जनवरी के बीच बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पांच से आठ जनवरी के बीच बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाने और अधिकतम तापमान के 22 जबकि न्यूनतम तापमान के सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि
कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे ठंढ से कुछ राहत मिली. मौसम विज्ञान कार्यालय ने 4 से 6 जनवरी के दौरान हिमपात या बारिश होने का अनुमान जताया है. पांच से 6 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हो सकता है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि खराब मौसम के कारण सड़क एवं हवाई यातायात प्रभावित हो सकते हैं.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर और ठिठुरन बरकरार रही. सीकर के फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार रात का तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी.
इसके असर से राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस तंत्र का असर सात जनवरी तक बने रहने की संभावना है.
Posted By : Amitabh Kumar