Weather Forecast Update: दिल्ली-यूपी का बदलेगा मौसम, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों का मौसम
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Mausam) एक बार फिर करवट लेगा. दिल्ली में तेज हवा चलेगी. यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. जानें आज का मौसम
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Mausam) एक बार फिर करवट लेगा. दिल्ली में तेज हवा चलेगी. यूपी-बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है. जानें आज का मौसम
लाइव अपडेट
हिमाचल में 6 और 7 मार्च को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम साफ रहा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं. जबकि 6 और 7 मार्च को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने के आसार
राजस्थान से शुष्क पछुआ हवाएं मध्यप्रदेश की ओर चलेंगी. इससे मध्य प्रदेश में तापमान 15 मार्च से बढ़ने की उम्मीद है. जलवायु परिस्थितियों का आकलन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले वैश्विक मानकों के अनुसार और आईएमडी के अध्ययन के अनुसार इस साल अधिक गर्मी होने के आसार हैं. बताया गया कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने के आसार है. इस मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. यह भी बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही मध्यप्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान से बहने वाली शुष्क पछुआ हवाएं मार्च से बढ़ाएंगी MP में तापमान!
राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर बहने वाली शुष्क पछुआ हवाओं से प्रदेश में मार्च के मध्य से तापमान बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम ने पीटीआई भाषा को बताया कि अप्रैल और मई के महीने सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है और रात में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से शुष्क पछुआ हवाएं मध्यप्रदेश की ओर चलेंगी. इससे मध्यप्रदेश में तापमान 15 मार्च से बढ़ने की उम्मीद है.
दिल्ली शहर में एक्यूआई 194 दर्ज
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापामन सामान्य से दो डिग्री अधिक, 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. सुबह आठ बजे एक्यूआई 194 दर्ज किया गया. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में दिन के समय तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
हरियाणा का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 9 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना नजर आ रही है. इस दौरान 5 व 6 मार्च को आसमान में बादल दिखेंगे. साथ ही हवा चलने से हल्की सर्दी का अहसास भी होगा. इसके बाद में 9 मार्च तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं.
तेज हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी में
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी में रही. सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापामन सामान्य से अधिक
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापामन सामान्य से दो डिग्री अधिक, 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा.
धीरे-धीरे बढ़ रहा है तापमान
उत्तर भारत का मौसम बहुत तेजी से करवट बदलता नजर आ रहा है. जहां एक ओर धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को तेज धूप खिली रहेगी. यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झारखंड में मौसम केंद्र का पूर्वानुमान
रांची मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है. चार मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है.
यूपी का मौसम
दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र की वजह से चार से पांच मार्च के बीच उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. सूबे के मध्य क्षेत्र के कानपुर सहित औरैया, इटावा में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
बिहार का मौसम
मार्च के तीसरे सप्ताह में दक्षिणी बिहार में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक पहुंच जायेगा. वहीं, हिमालय से सटे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे अधिक रहेगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी
पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग अटल टनल रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. कटड़ा में माता वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद मौसम बिगड़ने के कारण बंद कर दी गई.
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार करवट लेता नजर आ रहा है. दिन का पारा चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली में दिनभर तेज हवा चल सकती है और धूप खिली रहेगी.
बंगाल की खाड़ी में बेहद निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना कम दबाव वाला क्षेत्र गुरुवार सुबह तमिलनाडु के उत्तरी तट की तरफ बढ़ते समय एक बेहद निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया, जिससे वहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो, इसके अगले 24 घंटे में और भी निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बदलने का अनुमान है और अगले 48 घंटे के दौरान यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ श्रीलंका के पूर्वी तट के साथ-साथ उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है.
यहां मौसम खराब रहने की आशंका
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से, तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों तथा मन्नार की खाड़ी में तेज हवाएं (45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिम-मध्य तथा उससे सटी दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने और मौसम खराब रहने की आशंका है.
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है.