Weather Forecast Updates: दिल्ली-यूपी का बदलेगा मौसम, बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में बारिश के आसार
Weather Forecast Updates: मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जिसके असर से गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में वर्षा होने का अनुमान है. उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है.
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates: मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जिसके असर से गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में वर्षा होने का अनुमान है. उत्तराखंड में बर्फबारी भी हो सकती है.
लाइव अपडेट
9-10 मार्च को उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी के साथ होगा वज्रपात
9 और 10 मार्च को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जेकी वर्षा होगी. वज्रपात और बिजली गिरने के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी
बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन से राजस्थान, गुजरात समेत इन राज्यों में होगी वर्षा, जानें आपके शहर का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना
एक नये पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसका असर विशेषकर हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों पर नहीं नजर आएगा. मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में हरियाणा के तापमान में तेजी से वृद्धि की संभावना जरूर नजर आ रही है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार तड़के पंथियाल के पास पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण स्टील की एक सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.
पड़ेगी जोरदार गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार इस साल मध्यप्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही मध्यप्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री काम है.
यूपी में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हो सकती है. प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं, कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
यहां भी बदलेगा मौसम
उच्च पर्वतीय राज्यों के मौसम में बदलाव का असर देश के मैदानी हिस्सों पर भी पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्यों में मौसम के बदले तेवर का असर अन्य प्रदेशों में देखने को मिल सकता है.
दिल्ली का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में राजधानी का मौसम आज लोगों के लिए आफतभरा रह सकता है. यहां हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं.
हिमाचल में 6 और 7 मार्च को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम साफ रहा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं. जबकि 6 और 7 मार्च को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार का मौसम
मार्च के तीसरे सप्ताह में दक्षिणी बिहार में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक पहुंच जायेगा. वहीं, हिमालय से सटे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे अधिक रहेगा.
यहां मौसम खराब रहने की आशंका
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य हिस्से, तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों तथा मन्नार की खाड़ी में तेज हवाएं (45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक) चलने की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा है कि शनिवार को पश्चिम-मध्य तथा उससे सटी दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु तथा आंध्र प्रदेश के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने और मौसम खराब रहने की आशंका है.
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग के अनुसार, तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, जबकि शनिवार को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है.
मध्य मार्च से एमपी में तापमान बढ़ने के आसार
पड़ोसी राज्य राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर बहने वाली शुष्क पछुआ हवाओं से प्रदेश में मार्च के मध्य से तापमान बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी,भोपाल) ने बताया कि अप्रैल और मई के महीने सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है और रात में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. राजस्थान से शुष्क पछुआ हवाएं मध्यप्रदेश की ओर चलेंगी. इससे मध्यप्रदेश में तापमान 15 मार्च से बढ़ने की उम्मीद है.