लाइव अपडेट
दिल्ली में चढ़ा पारा, गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं
दिल्ली में गर्मी तथा लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक कम से कम एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
यूपी में भीषण गर्मी
उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. आने वाले समय में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. यूपी राजस्थान में अभी से ही लू चलनी शुरू हो गई है. यूपी के आगरा में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. प्रयागराज और वाराणसी के बाद आगरा में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई.
गुजरात में लू चलने की संभावना
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जबकि अगले दो दिनों के दौरान गुजरात में लू चलने की संभावना है.
दिल्ली के कुछ इलाकों में लू का कहर
दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को लू का प्रकोप रहा और चार स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की स्थिति ‘गंभीर' हो गई है.
एमपी में दम निकाल रही गर्मी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रही, जबकि प्रदेश के सात स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP Weather Update: गर्मी के सितम से राहत की नहीं उम्मीद, यूपी में बढ़ेगा तापमान, जानें आज के मौसम का हाल
Weather Forecast: इन इलाकों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेज हवा के भी चलने का अनुमान है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. केरल और तमिलनाडु में एक या दो मध्यम स्थानों के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Delhi: झुलसाती रहेगी गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6 अप्रैल यानी आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. तेज धूप से परेशानी बनी रहेगी.
अप्रैल में ही मई जून सी गर्मी
उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी झेल रहे हैं. मौसम का पारा लगातार चढ़ रहा है. अप्रैल में ही मई जून सी गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं, गर्मी से राहत मिलने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत और राजस्थान के कुछ इलाकों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति गंभीर रहने वाली है. बता दें, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत देश के कई और हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी से ही दिखने लगा है.
Posted by: Pritish Sahay