18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तक ‘लू' चलना जारी रहने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के बोकारो, गुमला, रामगढ़ और रांची के कुछ हिस्‍सों में अगले कुछ घंटों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.

Weather Forecast Update: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम
Weather forecast update: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का मौसम 1

अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं, यानी भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

दिल्ली में भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं

दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान मामूली बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में तेज गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

गंगानगर में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्‍थान के गंगानगर में लू चलने की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर में रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शुक्रवार तक अधिकतम तापमान गिर सकता है

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने तेज पश्चिमी विक्षोभ और लगातार गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं की कमी को लू के लिये जिम्मेदार ठहराया. एक अनुमान के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान गिर कर 40-41 डिग्री सेल्सियस पर आ सकती है.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार का मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. लोगों को भीषण गर्मी और उमस से अगले 24 घंटों में राहत मिल सकती है. उत्तरी और पूर्वी बिहार के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी ने इस क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है.

दिल्ली को मिल सकती है गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जबरदस्त गर्मी से किसी प्रकार की राहत नहीं मिली और सोमवार को कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण सप्ताहांत में इस गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला के अनुसार में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस

पाकिस्तान की ओर से चल रही शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक ‘लू' चलना जारी रहने की संभावना है. देश में उत्तर प्रदेश के बांदा और फतेहगढ़ सबसे गर्म स्थान रहें, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा अधिकतम 46.3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मध्य प्रदेश के खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में लू चलने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार तक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने अगले दो दिनों के लिए ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और उत्तर झारखंड में लू चलने का अनुमान जताया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था और मंगलवार से इसके गति पकड़ने तथा आगे बढ़ने की उम्मीद है.

राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी का प्रकोप जारी

राजस्थान के कुछ स्थानों में सोमवार को तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद गर्मी का प्रकोप जारी रहा. श्रीगंगानगर 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलने से कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें