लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से बारिश
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से बारिश जारी है. यहां कई इलाकों में जलभराव नजर आ रहा है. अगले दो घंटे के तक दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार हैं. राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 जनवरी को दिनभर हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे.
उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. 8 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है. दो पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता की वजह से सर्दियों के मौसम में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, कश्मीर में हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर रातभर हुई बर्फबारी, कम दृश्यता स्तर और खराब मौसम के कारण शनिवार को कम से कम 10 उड़ानें रद्द हो गईं और कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई तथा कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया.
झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
11 और 12 जनवरी को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड से निकल जाने का अनुमान है. इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी.
मावठ के कारण राजस्थान में बारिश
राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मावठ के कारण बारिश हो रही है और सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है. भूमध्य सागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दियों में होने वाली बारिश को राजस्थान में मावठ कहा जाता है.
न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की जानकारी मिली है. सफदरजंग वेधशाला ने 41 मिमी बारिश दर्ज की, जो कम से कम 13 साल में जनवरी में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.
दिल्ली में कम से कम 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश हुई
दिल्ली में कम से कम पिछले 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई और शुक्रवार को रात भर हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया.
बारिश, तेज हवा के चलने से एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुक्रवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश और हवा के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर' ऐप के अनुसार शनिवार को वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) गुरुग्राम में 150, गाजियाबाद में 125, फरीदाबाद में 117, नोएडा में 97, ग्रेटर नोएडा में 90, बल्लभगढ़ में 97 दर्ज किया गया.
माता वैष्णो देवी मंदिर में बर्फ़बारी
जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में बर्फ़बारी हुई. बर्फ़बारी के चलते हेलीकॉप्टर सेवाएं आदि निलंबित कर दी हैं लेकिन यात्रा जारी है.
Tweet
भारी बारिश और बर्फ़बारी
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर भारी बारिश और बर्फ़बारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया.
झारखंड में होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार नौ जनवरी को झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची में बारिश हो सकती है. 10 और 11 जनवरी को सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा छोड़ सभी जिलों में बारिश का अनुमान है.
झारखंड में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर, 12 से बारिश
राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार से दिख सकता है. इस दिन आकाश में बादल छाया रह सकता है. रविवार से झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. 11 जनवरी की रात या 12 को पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. इससे करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटे तक यहां बारिश
मौसम विभाग की मानें तो, अगले 24 घंटे तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश जारी रहेगी.
बिहार में एक बार फिर शीतलहर
IMD के मुताबिक अगले 72 घंटे तक बिहार में शीतलहर चलने के आसार नहीं है. विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हिमालय पर व मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. इसके बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है.
मंडावली के अंडरपास में जलभराव
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से हो रही बारिश के बाद मंडावली के अंडरपास में जलभराव नजर आ रहा है जिसका वीडियो सामने आया है.
Tweet
राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभों का अलर्ट
राजस्थान में जबरदस्त सर्दी का मौसम देखने को मिल रहा है. शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभों का अलर्ट जारी किया है. इससे कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार बर्फबारी
श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार बर्फबारी जारी है जिसकी वजह से विजिबलिटी घटी है. फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ प्रभावित है.
श्रीनगर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी हो रही है. लगातार बर्फबारी पर्यटकों को खासा लुभा रही है
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश जारी
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है. इससे राजधानी में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया गया है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. अगले दो दिन में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.
9 से 10 जनवरी को बिहार में बारिश
आठ जनवरी के बाद बिहार में छह जिलों विशेषकर वैशाली, सारण,सीवान, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, सीतामढ़ी ओर शिवहर में पुरवैया बहने से बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा. यह मौसमी दशा नौ से 10 जनवरी के बीच रहेगी. इसके बाद फिर पूरे बिहार में शीतलहर चलनी शुरू हो जायेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पूरे जनवरी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ सकती है.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रही हवा के कारण आठ जनवरी से एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान नौ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.
झारखंड में आठ जनवरी को बादल छाये रह सकते हैं. नौ जनवरी को दोपहर बाद से रांची सहित पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, रामगढ़ आदि कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 10 से 12 जनवरी 2022 तक पूरे झारखंड में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar