Weather Forecast Updates: राजस्थान के कई जिलों में गिरे ओले, जानिए देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast LIVE Updates: महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम
लाइव अपडेट
राजस्थान के कई जिलों में गिरे ओले
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सहित आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही आसमां में बादल छाना शुरू हो गए थे और शाम होते-होते अचानक तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही बारिश की चेतावनी दी थी.
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज
मध्य प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. भोपाल में बिजली कड़कने के साथ ही कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. मंगलवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे. इसी वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी तमिलनाडु तट पर बने सिस्टम के कारण भोपाल में सोमवार शाम को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, 7 मार्च की शाम से प्रदेशभर में बारिश हो सकती है.
हिमाचल में 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 8 से 12 मार्च तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.
बर्फ की सफाई का काम शुरू
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही यहां रास्ते में बर्फ की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. मौसम खुलने के कई दिनों बाद भी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बर्फ से लकदक है. मार्ग पर जबरदस्त बर्फ होने के कारण रामबाड़ा से आगे आवाजाही अभी भी काफी मुश्किल है. वहीं केदारनाथ मंदिर और परिसर पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है.
अचानक मौसम में बदलाव होने के आसार
मंगलवार की सुबह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. पूरे दिन लोग तेज धूप और उमस से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, शाम में अचानक मौसम में बदलाव होने के आसार हैं.
दिल्ली में छाएंगे बादल
दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाने और अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम तामपान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारी बारिश या बर्फबारी
कश्मीर घाटी में मंगलवार को भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाकों में 8 मार्च की रात को ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा.
मध्य प्रदेश में आज बारिश नहीं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में आज बारिश नहीं होगी.
न्यूनतम तापमान में वृद्धि
उत्तर भारत के राज्यों में लगभग रोजाना न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसके बाद बुधवार से दो दिन दिनों तक पूरे उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
बर्फबारीके आसार
मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी हिमालय के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का दौर 10 मार्च तक जारी रह सकता है.
बिहार में अब बढ़ रही है गर्मी
बिहार में दिन का तापमान दिन प्रति दिन बढ़ाता जा रहा है. मौसम का ये मिजाज कमोबेश कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगडि़या, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में नजर आ रहा है. अभी सूबे में बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.
पंजाब का मौसम
पंजाब में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार दिख रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 9, 10 और 11 मार्च को भी बारिश का अनुमान है.
झारखंड में धूप खिली
झारखंड की राजधानी रांची सहित सभी जिलों में सोमवार को धूप खिली हुई है. यहां केवल सुबह और शाम गुनगुनी ठंड लोगों को लग रही है.
बदलेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो, 9 और 10 मार्च को दिल्ली में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 8 मार्च की रात को एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिसके कारण 9 और 10 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का भी अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. देश के मध्य भागों में पूर्वी हवाओं के प्रभाव की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में 8 से 10 मार्च के बीच आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.