Weather Forecast: झारखंड में 11 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान, जानें अपने राज्य का मौसम
Weather Forecast LIVE Update Today: बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण जल्द ही निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर जोर पकड़ने की संभावना है. दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. झारखंड के साथ-साथ बिहार के भी कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं. बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Update Today: बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण जल्द ही निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर जोर पकड़ने की संभावना है. दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है. झारखंड के साथ-साथ बिहार के भी कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं. बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
झारखंड में 11 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. एक जून से शुरू होने वाले पूरे मॉनसून मौसम के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाला यह छठा ऐसा दबाव का क्षेत्र होगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके और अधिक प्रबल होने का अनुमान है.
मुंबई में भारी बारिश के बाद जलभराव
मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है. आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिन बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कई जिलों के अधिकारियों को बचाव दल और राहत तंत्र के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया है.
Tweet
झारखंड में झमाझम बारिश
झारखंड के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी रांजी में भी गुरुवार देर शाम जोरदार बारिश हुई.
महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश
आईएमडी ने महाराष्ट में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के इस अनुमान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कई जिलों के अधिकारियों को बचाव दल और राहत तंत्र के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया है. बता दें, आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिन बारिश होने का अनुमान लगाया है. (भाषा)
बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और बारिश का पूर्वानुमान
बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे बेंगलुरु में और बारिश का पूर्वानुमान है तथा सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है जो दिनचर्या में लौटने की तैयारी कर रहे है क्योंकि एक दिन पहले बारिश से थोड़ी राहत मिली और जलमग्न इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हुआ है.
यूपी के अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए
आज यूपी के अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने इस दौरान हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा 9 सितंबर से 11 सितंबर तक हल्की ये मध्यम बारिश की आशंका है. हालांकि, 12 सितंबर से राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना भी नहीं है. मौसम ब्यूरो ने सितंबर में उत्तरपश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया है.
आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
दिल्ली में सुबह की शुरुआत गर्मी, उमस के साथ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुकी शुरुआत गर्मी और उमस के साथ हुई तथा न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
3.5 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर आज सुबह करीब 7:52 बजे 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
Tweet
हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. 10 और 11 सितंबर प्रदेश के कई भागों में बारिश के आसार हैं. प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ चुका है.
झारखंड में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ प्रीति गुणवानी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सरकुलेशन बन रहा है. इससे निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसका असर झारखंड के कुछ इलाकों में भी रहेगा. नौ सितंबर से इसका असर दिख सकता है. 11 सितंबर को संताल, पलामू, कोल्हान प्रमंडल और रांची में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश
मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश की संभावना नजर आ रही है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से बारिश होने के आसार हैं.
ओडिशा में भारी बारिश का एक और दौर शुरू
बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती परिसंचरण जल्द ही निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर जोर पकड़ सकता है, जिसके मद्देनजर ओडिशा में मूसलाधार बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. ऐसी ही तीन मौसम प्रणालियों के कारण हुई भारी बारिश के चलते हाल ही में राज्य में विनाशकारी बाढ़ आयी थी. मौसम कार्यालय ने कहा है कि पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती वायु क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव के कारण अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने का अनुमान है.
दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं
दिल्ली तथा उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक अच्छी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली तथा उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में अगस्त में भी कोई खास बारिश नहीं हुई थी और सितंबर में भी अभी तक बारिश कम ही हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
झारखंड में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है. आज दिनभर ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार में आज से अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी विज्ञानियों का कहना है कि समान रूप से पूरे प्रदेश में जबर्दस्त ठनका गिरने की आशंका है.