Weather Forecast Updates: UP में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में सोमवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल

Weather Forecast Update Today: दिल्ली एनसीआर एक बार फिर बारिश से बेहाल है. वहीं, कई पहाड़ी राज्यों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में देश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड समेत देश के कई राज्य‍ों में हो सकती है जोरदार बारिश. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

By Pritish Sahay | October 9, 2022 11:09 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Update Today: दिल्ली एनसीआर एक बार फिर बारिश से बेहाल है. वहीं, कई पहाड़ी राज्यों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में देश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड समेत देश के कई राज्य‍ों में हो सकती है जोरदार बारिश. आइए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम..

लाइव अपडेट

यूपी के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की एवं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बताया गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी जिलों में मानसून अभी अधिक सक्रिय रहने के आसार हैं. वहीं, लखनऊ में बारिश के चलते सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

आईएमडी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने तथा आसमान में सामान्य रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

2007 के बाद से दिल्ली में दूसरी सर्वाधिक बारिश, जानें देश के अन्य राज्यों का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सर्वाधिक बारिश है. आईएमडी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया, जिसके कारण दिन-रात के तापमान के बीच का अंतर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया.

बेमौसम बारिश बनी आफत, यूपी के किसानों को जबरदस्त नुकसान

मानसून के मौसम में सूखे के हालात और पिछले महीने शुरू हुआ बेमौसम बारिश का सिलसिला उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आफत लेकर आया है. गलत समय पर हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और उनके सामने अनिश्चितता का अंधकार छा गया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 75 में से 67 जिलों में पिछले हफ्ते अत्यधिक वर्षा हुई है. मानसून के मौसम यानी जून-जुलाई में बारिश लगभग न के बराबर होने से फसल चक्र पहले से ही अव्यवस्थित हो गया था और अब सितंबर-अक्टूबर में अत्यधिक बारिश के कारण रही-सही फसलें भी बर्बाद होने से किसान और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं.

यूपी में बारीश का दौर

बारिश का दौर यूपी में भी जारी है. प्रदेश के मथुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण भूतेश्वर चौराहा पर भारी जलभराव हो गया. जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली से भले ही मानसून रिटर्न हो गया है लेकिन राजधानी दिल्ली समेत एनआरसी में जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली.

हैदराबाद में बारिश

हैदराबाद में शनिवार रात तेज बारिश होती रही. भारी बारिश के बाद नदीम कॉलोनी, तोलीचौकी की सड़कों पर जलभराव हो गया. वहीं, आईएमडी ने कहहै कि आज यानी रविवार को भी शहर में बारिश हो सकती है.

बारिश को लेकर अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है. भारचीय मौसम विज्ञान विगान ने कहा है कि देश के 17 राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version