लाइव अपडेट
वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर' श्रेणी में
विशेषज्ञों ने बताया कि हवा ना चलने, तापमान में गिरावट जैसी मौसम की प्रतिकूल स्थिति और पड़ोसी राज्यों से पराली जलने का धुआं आने से बुधवार रात वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर' श्रेणी में रहा. दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों द्वारा करवाचौथ त्यौहार पर पटाखे फोड़े जाने को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
गले में खराश और आंखों से पानी निकलने की शिकायत
पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और हवा की गति कम होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह प्रदूषण पिछले एक साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया. क्षेत्र में आसमान में धुंधलापन छाने से लोगों ने गले में खराश और आंखों से पानी निकलने की शिकायत की.
आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक
आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अभी बिहार के आसपास सक्रिय नहीं है. इसलिए मौसम में अभी अप्रत्याशित बदलाव नहीं आयेंगे. हालांकि तापमान में स्वाभाविक गिरावट जारी रहेगी.
झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे
वैसे भी मॉनसून की वापसी के बाद हवा का रूख बदल गया है. इसके बाद से हवा में नमी है. इस कारण झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेसि के बीच रिकाॅर्ड किया जा रहा है.
धुंध तेजी से बढ़ेगी
बिहार में गंगा के सटे क्षेत्रों नमी की वजह से धुंध के गहराने के पूरे आसार बन चुके हैं. यहां देर सुबह तक धुंध देखी जा सकती है. अभी यह धुंध तेजी से बढ़ेगी.
गिरावट दो से तीन डिग्री
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन से चार दिनों में राजधानी सहित झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में न्यूनतम तामपान गिरेगा. यह गिरावट दो से तीन डिग्री सेसि तक हो सकती है.
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी
पिछले दो दिनों से हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. जैसे-जैसे हवा ऊपर से नीचे की ओर आयेगी, ठंड बढ़ेगी.
बिहार
बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. आइएमडी पटना के अनुसार अगले पांच दिनों में औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. दिन में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा.
दिल्ली की हवा जहरीली
दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. यहां AQI 450 के पार चला गया है. NCR में भी हालात बिगड़ गये हैं. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मौसम अनुकूल गतिविधियों की वजह से बुधवार को वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार आया था.
झारखंड और बिहार में भी गिरेगा तापमान
पूर्वी भारत में इस हफ्ते किसी भी मौसमी हलचल की आशंका नहीं है. इस हफ्ते के दौरान बिहार और झारखंड के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आनेवाली है.
हल्की से मध्यम बारिश
उत्तर-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि मध्य से आखिर तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार को तापमान इतना कम था कि उसे “शीतलहर” की श्रेणी में रखा जा सकता था लेकिन बुधवार को ऐसा नहीं था.
शीतलहर की घोषणा
मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे होता है और लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहता है तब आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है. आईएमडी दिल्ली के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगले चार से पांच दिन तक यह स्थिति बरकरार रहेगी.
हिमाचल प्रदेश में हिमपात
मौसम विभाग ने कहा कि ने कहा कि इस साल नवंबर का महीना पिछले चार से पांच साल के मुकाबले सबसे ठंडा रहने वाला है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि अगले तीन से चार दिन में न्यूनतम तापमान इकाई में दर्ज होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बादल छाए रहने के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन से चार दिन में हिमपात होने से वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का मौसम प्रभावित हुआ है.
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान गिरा
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान सबसे कम 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीलवाडा में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी-चित्तौड़गढ में 10.2-0.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली-डबोक-बीकानेर में 11.6-11.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई और अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar