लाइव अपडेट
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार आने वाले दिनों में भी कोई बदलाव संभावित नहीं है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम विकसित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि वर्तमान समय में पूर्वी और मध्य प्रशांत महासागर में ला नीना के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत की सर्दियां और उत्तर पूर्वी मॉनसून प्रभावित हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का क्रम जारी
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है. दुर्ग में न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर से भी कम दर्ज किया गया है.
झारखंड में अगले दो दिनों के अंदर कोहरा व धुंध
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में अगले दो दिनों के अंदर कोहरा व धुंध दिखने लगेगा. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण ये बदलाव दिखेगा.
बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं
झारखंड में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. फिलहाल बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है.
चेन्नई में गरज के साथ वर्षा
चेन्नई में गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
मुंबई में मुख्य रूप से आसमान साफ
मुंबई में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
न्यूनतम तापमान 12-18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है
रांची मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, 19 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12-18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.
न्यूनतम तामपान गिरेगा
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले तीन से चार दिनों में राजधानी सहित झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में न्यूनतम तामपान गिरेगा. यह गिरावट दो से तीन डिग्री सेसि तक हो सकती है.
‘ला लीना’ प्रभाव
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और प्रशांत महासागर से ‘ला लीना’ प्रभाव के कारण उत्तर भारत में ठंड की दस्तक हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो दिवाली से पहले ही उत्तर भारत में शीतलहर का असर दिखने लगेगा.
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी
पिछले दो दिनों से हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. जैसे-जैसे हवा ऊपर से नीचे की ओर आयेगी, ठंड बढ़ेगी.
बिहार के मौसम में बदलाव
बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. आइएमडी पटना के अनुसार अगले चार दिनों में औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. दिन में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा.
रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट
दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.
लखनऊ का हाल
लखनऊ में पिछले दो वर्षों के मुकाबले न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री नीचे चला गया है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर सुबह धुंध छाए रहा. आज आसमान साफ रहने की संभावना है. नई दिल्ली में तापमान न्यूनतम 13 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
वायु गुणवत्ता सुबह ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुबह ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में रही, जबकि सरकारी एजेंसियों ने कहा कि आगामी 24 घंटे में इसमें थोड़ा सुधार होने की संभावना है.
शीतलहर शुरू
उत्तर भारत के भागों में तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. यही कारण है कि कुछ इलाकों में समय से पहले शीतलहर जैसी स्थिति शुरू हो गई है.
मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली
मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. यहां अधिकांश जगह में एक से पांच डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यूपी में सर्दी का सितम
कानपुर में पिछले वर्ष के मुकाबले तापमान कम रहा. पांच नवम्बर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. आइएमडी पटना के अनुसार अगले पांच दिनों में औसत न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. दिन में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा.
झारखंड का मौसम
मॉनसून की वापसी के बाद हवा का रूख बदल गया है. इसके बाद से हवा में नमी है. इस कारण झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेसि के बीच रिकाॅर्ड किया जा रहा है.
Posted By : Amitabh Kumar