लाइव अपडेट
झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया हैं कि झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के इलाके में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. झारखंड में अगले 3 दिनों तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आठ अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा.
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है.
वज्रपात के साथ वर्षा भी हो सकती है
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि दो-तीन घंटे के भीतर चतरा, लातेहार, रामगढ़ तथा हजारीबाग जिला में मेघ गरजेंगे. वज्रपात के साथ वर्षा भी हो सकती है.
बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. सात अक्तूबर तक न तो बादल दिखेंगे न ही बारिश की कोई संभावना है.
रांची में बारिश
झारखंड के रांची, गढवा, पलामू, चतरा में अगले कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
अगले 3-4 दिनों में ओडिशा, झारखंड पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के उत्तरपश्चिम और उससे सटे इलाके में कम दबाव के कारण ओडिशा, उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके में बारिश की संभावना है. अगले 3-4 दिनों में ओडिशा, झारखंड पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
झारखंड के इन इलाकों में कुछ देर में होगी बारिश
झारखंड के देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड में अगले कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
'ला नीना' की स्थिति
बताया जा रहा है कि इस समय 'ला नीना' की स्थिति बनती नजर आ रही है जिसके चलते सर्दी का मौसम लंबा हो सकता है वहीं ठंड भी कड़ाके की पड़ सकती है.
इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी
देश के उत्तरी क्षेत्र के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से मानसून की औपचारिक विदाई के साथ ही जाड़े के मौसम का आगाज शुरू हो चुका है. आगामी जाड़े की सीजन में जहां कड़ाके की ठंड पड़ेगी, वहीं सर्दी मौसम के लंबा होने का अनुमान जताया गया है.
झारखंड, पश्चिम बंगाल में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, नागालैंड, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अगले 12 घंटे के दौरान झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश की संभावना बनी हुई है.
उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है.
इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं. 2 और 5 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय और त्रिपुरा में काफी भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक वर्षा की संभावना है.
बिहार में औसत से अधिक हुई मानसूनी बारिश
पूर्वी बिहार समेत पूरे राज्य में 2020 में औसत से अनुमान से नौ फीसदी अधिक बारिश हुई. जबकि देशभर में औसत वर्षा 880.6 मिमी के मुक़ाबले 957.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. अच्छी बारिश के चलते यह वर्ष 1994 के बाद दूसरा सबसे अच्छा मॉनसून रहा.
एक्यूआई का हाल
‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) ने कहा कि हवा के प्रवाह की अनुकूल स्थिति को देखते हुए गुरुवार तक दिल्ली में एक्यूआई के ‘मध्यम' श्रेणी में रहने की संभावना है. उसने कहा कि मानसून की देर से वापसी और संबंधित स्थिर हवाएं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली की वायु गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. दो अक्टूबर से वायु गुणवत्ता के ‘खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल दस अक्तूबर तक इलाके में मानसून के बादल उमड़ते रहेंगे. एक सप्ताह तक इधर उधर बारिश होती रहेगी. भागलपुर जिले की बात करें तो बीते सितंबर माह में 239 मिमी बारिश हुई. वहीं एक जनवरी 2020 से 30 सितंबर तक 1107 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 2019 में 1074 मिमी बारिश हुई थी.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही आकाश में बादल नजर आ रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
पूर्वी बिहार में होगी झमाझम बारिश
जून से सितंबर तक चार महीने तक सक्रिय रहने के बाद देश के कई इलाके से मानसून की विदाई हो गयी. वहीं लौटते मानसून के बादलों का जमावड़ा अब तक पूर्वी बिहार, कोसी, सीमांचल, संथाल परगना व पश्चिमी बंगाल व नॉर्थ इस्ट भारत में लगा हुआ है.
दिल्ली में ठंड
माना जा रहा है कि आगामी एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड दस्तक दे देगी और सुबह-शाम लोगों को ठंड महसूस भी होने लगेगी.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी ‘मध्यम' श्रेणी में, शुक्रवार तक ‘खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार सुबह ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने इसके शुक्रवार तक ‘खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान लगाया है.
राजस्थान से मानसून की वापसी
लगभग तीन महीने के ठहराव के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून की राजस्थान से वापसी हो गयी है. इस बार राज्य में मानसून की बारिश सामान्य से आठ प्रतिशत ज्यादा रही.
वज्रपात से झारखंड में दो की मौत
झारखंड के गोला प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गांव में गुरुवार को वज्रपात की घटना होने से देवर-भाभी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि की फातिमा खातून (20 वर्ष) अपने देवर खलील अंसारी (14 वर्ष) के साथ शकरकंद कोड़ने खेत गयी हुई थी. इस बीच एकाएक भारी बारिश के साथ वज्रपात की घटना होने से दोनों खेत में ही फंस गये. बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी बीच ठनका गिरने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Posted By : Amitabh Kumar