लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में हवा का रुख बदलेगा
14-15 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में हवा का रुख बदलेगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से पूर्वी हवाएं अपना असर दिखाएं
अगले 24 घंटो के दौरान अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के कारण मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटो के दौरान अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट' और अन्य जिलों में मंगलवार को ‘यलो अलर्ट' जारी किया है. यलो अलर्ट के जरिये सावधान रहने और औरेंज अलर्ट के माध्यम से अत्यधिक सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है. विभाग ने बुधवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठनमथिट्टा के अलावा कई अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है.
केरल में बारिश से जनजीवन प्रभावित, 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण केरल के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद कोझिकोड सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट' और अन्य जिलों में मंगलवार को ‘यलो अलर्ट' जारी किया है.
छत्तीसगढ के कुछ इलाकों में सुबह से मौसम बदला हुआ है
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवात दक्षिण क्षेत्र में अपना असर दिखा रहा है. चक्रवात की सक्रियता से छत्तीसगढ के कुछ इलाकों में सुबह से मौसम बदला हुआ है.
कार पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम के नरसीपट्टनम में एक कार पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया.
आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा
आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र कल शाम साढ़े छह बजे से आज सुबह साढ़े सात बजे के बीच तटीय क्षेत्रों से गुजरा. इसकी वजह से राज्य में 100 से ज्यादा स्थानों पर 11.5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई जिनमें पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम और कृष्णा जिले शामिल हैं. तूफान के कारण तेज हवाओं की वजह से विशाखापट्टनम में तेन्नेती पार्क तट के निकट एक मालवाहक जहाज बहकर आ गया था. प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि नुकसान का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है क्योंकि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अब भी बहाल नहीं है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची
हवा की गति कम होने और तापमान कम होने के चलते प्रदूषक तत्त्वों के हवा में जमा होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई. इस मौसम में पहली बार हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हुई है.
तटीय इलाकों में गहरे दबाव वाले क्षेत्र की वजह से आंध्र प्रदेश में भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश हुई.
दिल्ली में आमतौर पर आसमान साफ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमान साफ नजर आ रहा है.यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
भुवनेश्वर में कई जगह तेज़ बारिश
ओडिशा: भुवनेश्वर में कई जगह तेज़ बारिश हुई.
झारखंड में भी बारिश की संभावना
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा से सटे झारखंड राज्य में भी बारिश की संभावना है.
तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में समुद्र में हालात ''खराब'' रहेंगे.
दिल्ली-NCR की हवा खतरनाक
दिल्ली-NCR की हवा खतरनाक हो चुकी है. पंजाबी बाग-वजीरगंज-शाहदरा में AQI 300 के पार हो गया है.
55-65 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान
गहरा दबाव 13 अक्टूबर की सुबह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. इस दौरान, 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जोकि बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं.
13 अक्टूबर की सुबह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके 13 अक्टूबर की सुबह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
यहां भी भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा और विदर्भ के दूर-दराज क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि गहरे दबाव के प्रभाव के चलते मंगलवार को तेलंगाना में बेहद भारी बारिश की संभावना है जबकि कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों में भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान है.
कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया और इसके मंगलवार तड़के उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों नरसापुर और विशाखापत्तनम से गुजरने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मॉनसून की वापसी में विलंब
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले हफ्ते तक देश के शेष हिस्सों से वापस लौटने की संभावना नहीं है, जिससे बारिश का मौसम और आगे बढ़ जाएगा. यह जानकारी रविवार को भारत मौमस विज्ञान विभाग ने दी.
कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है और नरसापुर तथा विशाखापत्तनम के बीच आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट को 12 अक्टूबर की रात को पार कर सकता है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा इसकी वजह से उत्तर कर्नाटक के भीतरी भाग, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और ओडिशा में 13 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.
मृत्युंजय महापात्र ने कहा
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि वर्तमान दबाव के चलते दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले हफ्ते तक वापसी के कम आसार हैं.
बारिश का मौसम एक जून से 30 सितम्बर तक होता है
अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी कम दबाव का एक क्षेत्र बना था. देश में बारिश का मौसम एक जून से 30 सितम्बर तक होता है. इस वर्ष देश में लगातार दूसरे साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब', हवा के रुख में बदलाव से हो सकता है सुधार
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की जा रही है और अतिसुक्ष्म कणों - पीएम 2.5 और पीएम10 - का स्तर इस मौसम में अब तक का अधिकतम नजर आ रहा है.
आने वाले दिनों में हवा के रुख में बदलाव
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी तंत्र ‘सफर' ने कहा कि आने वाले दिनों में हवा के रुख में बदलाव की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में हलका सुधार होने की उम्मीद है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता 29 जून के बाद से पहली बार बुधवार को “खराब” हुई थी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तब 24 घंटे के दौरान एक्यूआई 215 दर्ज की थी.
‘सफर' ने कहा
‘सफर' ने कहा कि पाकिस्तान से लगे इलाकों, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 448 जगह खेतों में आग की घटनाएं दर्ज की गईं जिससे रविवार को दिल्ली की वायुगुणवत्ता प्रभावित हुई. उसने कहा कि हवा का रुख उत्तर पश्चिम से बदलकर दक्षिणपूर्व की तरफ होगा जिससे खेतों में आग की घटनाओं का हवा पर प्रभाव यहां कम देखने को मिलेगा. सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की अधिकतम गति चार किलोमीटर प्रतिघंटा रही.
Posted By : Amitabh Kumar