लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में झमाझम बारिश, ठंड की दस्तक, प्रदूषण से राहत
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार की शाम झमाझम बारिश हुई जबकि कई जगहों पर ओला भी गिरे. जहां बारिश से आसमान में छाई धुएं की चादर साफ हो गई वहीं प्रदूषण से राहत के साथ ही लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के करीब पहुंचने वाला है
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के करीब पहुंचने वाला है. इस सिस्टम का प्रभाव दिखने लगा है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी विश्व के प्रभाव से विकसित होगा
स्काईमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी विश्व के प्रभाव से विकसित होगा, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी राजस्थान में 15 और 16 नवंबर को वर्षा दे सकता है.
पंजाब हल्की वर्षा
स्काईमेट वेदर के अनुसार 15-16 नवंबर को पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, बठिंडा, श्रीमुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फरीदकोट, फिरोजपुर में गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.
हरियाणा का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार 15-16 नवंबर को हरियाणा में भी पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल में वर्षा देखने को मिल सकती है.
यूपी का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार 15-16 नवंबर को उत्तर प्रदेश में आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, बुलंदशहर, बदायूं, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, गाजियाबाद में हल्की वर्षा हो सकती है.
दिवाली पर आतिशबाजी ने बढ़ाया प्रदूषण
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक चला गया.
राजस्थान में वर्षा की संभावना
16 नवंबर को राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर में भी हल्की वर्षा होने की संभावना है.
दिल्ली और एनसीआर में बारिश
दिल्ली और एनसीआर के शहरों में भी 15 नवंबर को यानी दीपावली के अगले दिन कुछ स्थानों पर वर्षा देखने को मिल सकती है. कुछ हद तक दिन के तापमान में गिरावट और प्रदूषण से राहत की अपेक्षा की जा सकती है.
दिवाली के दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘गंभीर'
दिल्ली में दिवाली के दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई और वातावरण में मौजूद ‘पीएम 2.5' के स्तर में 32 फीसदी हिस्सेदारी पराली जलाए जाने की रही. इसके साथ ही हवा की गति मंद होने के कारण स्थिति ज्यादा खराब हो रही है क्योंकि ऐसी स्थिति में प्रदूषण कण जमा हो जाते हैं. 16 नवंबर को वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है.
19 नवंबर तक 12 से 18 डिग्री सेसि तक रहेगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, झारखंड में 19 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12-18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. इस दौरान मौसम में व्यापक बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. फिलहाल बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है.
झारखंड-बिहार का हाल
झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क व साफ बना रहेगा. वहीं, बिहार में भी आसमान साफ रहने की उम्मीद है, कुछ ऐसा ही हाल बंगाल का भी होगा.
Aadhar Card/ UIDAI News : आधार कार्ड को अब आप अपने फेस रिकग्निशन टूल से भी कर सकते हैं डाउनलोड, यह है तरीका
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में हिमपात
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को ताजा हिमपात हुआ जिसकी वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करना पड़ा जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले, प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के पर्यटन केंद्र सोनमर्ग में ताजा हिमपात हुआ है.
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जोजिला दर्रा और द्रास में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से अधिकारियों ने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है, जो जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है और जोजिला दर्रे से गुजरता है.
रविवार को सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के कार्यालय के मुताबिक कश्मीर में अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा और रविवार को सबसे अधिक बारिश या बर्फबारी होगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होगा.
Posted By : Amitabh Kumar