Weather Forecast Update : इस साल सर्दी का टूटेगा रिकॉर्ड, यहां चलेगी शीतलहर, दिसम्बर का आरंभ भी कड़ाके की सर्दी के साथ होगा

Weather Forecast Today Live Update : उत्तर भारत (north india weather) में ठंड (winter) के बीच हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में फिर बर्फबारी (snow fall) हुई. वहीं बंगाल की खाड़ी (bay of bengal cyclone) में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मौसम वैज्ञानिकों ने तमिलनाडु व पुडुचेरी में अगले सप्ताह और अधिक बारिश (Rain) होने का अनुमान लगाया है. बिहार और झारखंड (Bihar,Jharkhand weather) में आसमान में बादल के छंटने के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड (cold weather) बढ़ेगी. यूपी और दिल्ली में भी ठंड (up,delhi weather) सताने लगी है. मौसम की हर जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 8:33 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Live Update : उत्तर भारत (north india weather) में ठंड (winter) के बीच हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में फिर बर्फबारी (snow fall) हुई. वहीं बंगाल की खाड़ी (bay of bengal cyclone) में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मौसम वैज्ञानिकों ने तमिलनाडु व पुडुचेरी में अगले सप्ताह और अधिक बारिश (Rain) होने का अनुमान लगाया है. बिहार और झारखंड (Bihar,Jharkhand weather) में आसमान में बादल के छंटने के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड (cold weather) बढ़ेगी. यूपी और दिल्ली में भी ठंड (up,delhi weather) सताने लगी है. मौसम की हर जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ….

लाइव अपडेट

स्काइमेट वेदर के अनुसार अक्टूबर और नवंबर के ही रास्ते पर दिसम्बर भी चलेगा. दिसम्बर का आरंभ भी कड़ाके की सर्दी के साथ होने जा रहा है.

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी

उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी पड़ रही है और कश्मीर के विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शनिवार को पारा शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.

सबसे ठंडा शहर हरियाणा का रोहतक

बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ठंडा शहर रहा हरियाणा का रोहतक, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यहां चलेगी शीतलहर 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में राजस्थान में कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है, जबकि 29-30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर बहने की भी संभावना है.

माउंट आबू में पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

बदले मौसम के बीच राजस्थान में सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ रही है, जहां माउंट आबू में रात का तापमान फिर एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार बीती शुक्रवार रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हल्की बारिश की भविष्यवाणी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में रविवार तक हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.

सर्दी का दशकों लंबा रिकॉर्ड टूटेगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिस तरह से इस बार तापमान गिरना शुरू हुआ है उससे लगता है कि सर्दी का दशकों लंबा रिकॉर्ड टूटने वाला है. दिल्ली में वर्ष 2020 का नवंबर महीना इस दशक का सबसे सर्द महीना होगा.

राजस्थान में कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना

मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर को राजस्थान में कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है. जबकि 28, 29 और 30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है.

अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ रहेगा

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ रहेगा. यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.

‘निवार’ का असर झारखंड में भी दिखा

तमिलनाडु में आये तूफान ‘निवार’ का असर शुक्रवार को झारखंड में भी दिखा. दिनभर आकाश में बादल छाये रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. साथ ही यूपी में पश्चिमी विक्षोभ भी आया था. इसका आंशिक असर भी झारखंड के कुछ जिलों में दिखा.

बिहार में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी

बिहार में शनिवार को आसमान में बादल के छंटने के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी. अगले 48 घंटे तक यह स्थिति रहने की संभावना है. इससे दिन के तापमान में भी गिरावट रहेगी.

आइएमडी पटना ने बताया

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार शनिवार को बादल नहीं रहेगा. इससे रात के तापमान में काफी गिरावट आयेगी. इससे ठंड बढ़ सकती है. उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से यह अपने साथ ठंड लाएगी व तापमान गिरेगा.

तूफान ‘निवार'

तमिलनाडु व पुडुचेरी में भीषण तूफान ‘निवार' के कारण पहले ही भारी बारिश हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी हवा की गति अनुकूल होने की वजह से ‘मध्यम' श्रेणी में है तथा इसमें और सुधार की संभावना है.

ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में कुफरी और कल्पा में ताजा बर्फबारी हुई जबकि केलोंग मे न्यूनतम तापमान शून्य से 9.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. किन्नौर जिले के कल्पा में 17 सेमी और कुफरी में एक सेमी बर्फबारी दर्ज हुई. कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और केंद्रशासित प्रदेश के अनंतनाग जिले का पर्यटन स्थल पहलगाम शुक्रवार को सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.

रिम्स में मिल रही सुविधाओं का दुरुपयोग कर रहे लालू प्रसाद

पंजाब और हरियाणा का मौसम

पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहा और दोनों ही राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

राजस्थान में ठंड से राहत

इसी बीच राजस्थान में ठंड से राहत मिली है और यहां कल के मुकाबले आकाश साफ था.

यूपी का हाल

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हिस्सों के दूरदराज स्थानों पर हल्की बारिश हुई. वहीं पूर्वी क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहा.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक दिसंबर से और बारिश

दक्षिण भारत में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 30 नवंबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक दिसंबर से और बारिश हो सकती है.

Postad By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version