25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिवाली के बाद कई शहरों की वायु गुणवत्ता खराब, जानें अपने राज्य का हाल

Weather Forecast Update Today: साइक्लोन सितरंग का असर दिख रहा है. बांग्लादेश से लेकर भारत के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. बांग्लादेश में तूफान के कारण 13 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इस तूफान का असर ओडिशा और झारखंड में भी नजर आने की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. पूर्वानुमान है कि झारखंड में 26 और 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है. इधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

झारखंड में इस दिवाली प्रदूषण हुआ दोगुणा

इस साल लोगों ने दोगुने उत्साह के साथ दिवाली मनायी और जम कर पटाखे फोड़े. नतीजतन, राजधानी में दो दिनों में प्रदूषण का स्तर भी दोगुना हो गया. बिरसा चौक में पीएम-10 की मात्रा दिवाली के दो दिन पूर्व (22 अक्तूबर) को 161 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी, जो दिवाली की रात 361 पहुंच गयी थी. वहीं एसओ-2 और एनओ-2 की मात्रा भी दोगुनी हो गयी थी. पटाखों की वजह से हवा में पीएम-10 पीएम-2.5 की मात्रा बहुत अधिक हो गयी थी. वहीं, अलबर्ट एक्का चौक पर पीएम-2.5 और पीएम-10 की मात्रा भी बहुत अधिक हो गयी थी.

दिल्ली की हवा में सुधार, लेकिन अब भी ‘खराब' श्रेणी में

अनुकूल हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह सुधार देखा गया, लेकिन यह ‘खराब श्रेणी' में ही दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम चार बजे 303 से सुधरकर बुधवार सुबह छह बजे 262 दर्ज किया गया. सोमवार को दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था. पड़ोसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम'' से ‘‘खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई.

(भाषा- इनपुट)

दिवाली के बाद कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब

दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली और देश के कई शहरों में वायु गुणवत्ता 'खराब' या ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई लेकिन अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों ने प्रदूषक तत्वों को तेजी से जमा होने से रोका और राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पिछले वर्षों से अपेक्षाकृत बेहतर रही. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों के शहरों में वायु गुणवत्ता 'खराब' या 'बहुत खराब' दर्ज की गई.

ओडिशा और झारखंड में बारिश की संभावना

ओडिशा और झारखंड में भी साइक्लोन सितरंग का असर देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वानुमान है कि झारखंड में 26 और 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है. इधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें