लाइव अपडेट
आने वाले दो-तीन दिनों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी
बिहार में आने वाले दो-तीन दिनों के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. देश के ऊपरी इलाके मसलन कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में और अधिक दिखने की संभावना है. बुधवार या गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा.
हरियाणा और पंजाब में अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर
हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, पटियाला का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में हिमपात का पूर्वानुमान
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण जम्मू संभाग को घाटी से जोड़नेवाला मुगल रोड और श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आनेवाले दिनों में हिमपात का पूर्वानुमान जताया है.
.मन्नार की खाड़ी पर लो प्रेशर एरिया, भारी बारिश की संभावना
मन्नार की खाड़ी पर लो प्रेशर एरिया स्थित है. संबंधित चक्रवाती सर्कुलेशन मध्य क्षोभ मंडल स्तर तक फैला हुआ है. इस कारण गरज के साथ मध्यम और भारी वर्षा की बहुत अधिक संभावना है.
हिमाचल में सात से नौ और उत्तराखंड में आठ व नौ दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात से नौ दिसंबर तक और उत्तराखंड में आठ और नौ दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश, ओड़िशा समेत पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में होगा घना कोहरा
पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओड़िशा में छह दिसंबर को अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा. वहीं, छह दिसंबर और सात दिसंबर को दक्षिण असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी की संभावना, बफीर्ली हवा बहने से आयेगी तापमान में गिरावट
'स्काईमेट वेदर' के विशेषज्ञ महेश पलावत के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानों की ओर बर्फीली हवा बहने से तापमान में गिरावट आयेगी.
एक्यूआई आज सुबह नौ बजे 394 रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि हवा की गति धीमी होने की वजह से ‘स्थानीय जनित प्रदूषक तत्वों' का जमाव होने के कारण वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘‘गंभीर'' हो गई थी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह नौ बजे 394 रहा, जबकि शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 404 दर्ज किया गया.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘अत्यंत खराब''
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘‘अत्यंत खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन इसमें वायु की गति बढ़ने के पूर्वानुमान के कारण आगामी दो दिन में सुधार होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
कोलकाता में कहीं-कहीं बादल छाए
कोलकाता में कहीं-कहीं बादल छाए हैं. यहां का तापमान 17 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है.
यहां एक दो बार बारिश या आंधी
चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए नजर आ रहे हैं. यहां एक दो बार बारिश या आंधी आ सकती है. न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.
मुंबई में आसमान साफ रहेगा
मुंबई में आसमान साफ रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाया नजर आया
दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाया नजर आया. यहां तापमान 12 और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है.
बर्फबारी की संभावना
इराक और ईरान के रास्ते आगे बढ़ता हुआ पश्चिमी विक्षोभ भारत की सीमा में प्रवेश कर गया. इसके पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय होते ही भारी बर्फबारी की संभावना बन रही है.
अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.6 डिग्री सेल्सियस के बीच
राजस्थान के के सभी प्रमुख स्थानों में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मैदानी इलाकों के पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान नौ-नौ डिग्री सेल्सियस, भीलवाडा में 9.6, चूरू में 9.8, डबोक में 10.4, श्रीगंगानगर में 10.6 और चित्तौड़गढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हल्की धुंध नजर आई
झारखंड में सुबह हल्की धुंध नजर आई. सूबे में धूप तो आज खिलेगी लेकिन ठंड का एहसास उसमें होगा.
बिहार में पछुआ सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी
बिहार में पछुआ सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह व शाम में पछुआ हवा की गति 7-11 किमी प्रति घंटा रह रही है. वहीं, बढ़ी ठंड से बच्चे व वृद्धों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम की मार के मरीज सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं. लोग सर्दी, खांसी, बुखार, बदन व सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं.
बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार और बुधवार के बीच बारिश और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश हो सकती है.
सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान
मुंबई में शनिवार को इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मुंबई में सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर तापमान में गिरावट देखी गई.
CBSC Board Exam 2021 Latest Updates : 2021 में ऐसे होंगे बोर्ड के एग्जाम, सीबीएसई बोर्ड ने कह दी ये बात
केलोंग में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के केलोंग में हुई बर्फबारी को छोड़कर उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
तमिलनाडु में बारिश
दक्षिण में तमिलनाडु में बारिश जारी रही और इसके साथ ही मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने 11 मंत्रियों को ‘बुरेवी' चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेजा.
वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में
दिल्ली में हवा की गति मंद होने से वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 दर्ज किया गया.
केलोंग में ताजा बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिलों के केलोंग में ताजा बर्फबारी हुई और 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
कश्मीर का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर
कश्मीर के ज्यादातर स्थानों में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया. गुलमर्ग में तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा.
हरियाणा और पंजाब का हाल
हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया और चंडीगढ़ में यह 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था.
उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहा
उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहा और राज्य के पूर्वी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झांसी में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
माउंट आबू सबसे ठंडा स्थान रहा
राजस्थान में माउंट आबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar