लाइव अपडेट
मानसून की एंट्री के साथ ही झारखंड में हो रही गरज के साथ भारी बारिश
झारखंड में दो दिन पहले ही मानसून की एंट्री हो गयी है. मानसून आते ही झारखंड में गरज के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है. सोमवार को राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की खबर है.
बिहार, झारखंड और बंगाल में 2 से 3 दिनों में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.
ओडिशा के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश
ओडिशा के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्के से ज्यादा बारिश रहेगी. 19 को एक लघु दवाब का क्षेत्र नॉर्थ बंगाल की खाड़ी में बनने का चांस है जिसकी वजह से नॉर्थ ओडिशा में बारिश ज्यादा रहेगी, जबकि साउथ ओडिशा में कम. यह जानकारी भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिश्वास ने दी.
हैदरबाद से लेकर तमिलनाडु के मौसम का हाल
हैदरबाद से लेकर तमिलनाडू तक के भागों में बादल न के बराबर है. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति मंगलवार को भी यही रहने की संभावना है. जिसके कारण इन स्थानों में तापमान भी अधिक रहेगा.
गुजरात के मौसम का हाल
इस समय बने मौसमी सिस्टम के अनुसार गुजरात के दक्षिणी तटीय भागों अर्थात अरब सागर के आसपास एक सकुर्लेशन बना हुआ है. जिसके कारण इन स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. गुजरात के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में अर्थात भूज और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मौसम तो साफ रहेगा लेकिन, आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. यही कारण है कि इन इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.
बिहार का मौसम
अगले 24 घंटे में बिहार को मॉनसून पूरी तरह से अपने जद में ले लेगा. मौसम विभाग ने 18 जून को पश्चिमी बिहार के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है. आपको बता दें कि बिहार में 11 वर्ष बाद मानसून अपने समय पर पहुंचा है. रविवार को यह गया को पार कर गया और सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है. पश्चिमी बिहार के अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, सारण व सीवान जिले में 18 जून से लगातार बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. खेती के लिहाज से यह बारिश उपयुक्त मानी जा रही है. सोमवार को भी बिहार में बादल छाये रहेंगे. हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश भी होने की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे में राजधानी सहित बिहार के विभिन्न जिलों में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी.
झारखंड के मौसम का हाल
मॉनसून का मूड इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है. यह राज्य के लगभग सभी जिलों में पहुंच चुका है. सोमवार तक बचे एक-दो जिलों में भी पहुंच जाएगा. पूरे राज्य में अभी तक सबसे अधिक बारिश इस बार जमशेदपुर में हुई है.
Monsoon News in hindi, Weather Forecast Today Update : देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी मौसम विभाग ने बरिश होने की संभावना जतायी हैं. फिलहाल, झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में बारिश जारी है. मॉनसून फिलहाल, गुजरात, सूरत, महाराष्ट्र के मुंबई, बेतुल, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, पेंड्रा रोड, बिहार के गया, पटना व झारखंड के कई हिस्सों को पार कर चुका है. उम्मीद लगायी जा रही है कि अगले 24 घंटों में यह पूर्वी उत्तरप्रदेश में यानी बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में पहुंच जाएगा. वहीं, बंगाल (Weather Forecast Bengal) और ओड़िशा (Weather Forecast Odisha) समेत अन्य राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून सक्रिय है.