लाइव अपडेट
बिहार और झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
स्काईवेदर की रिपोर्ट के अनुसार बिहार और झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बिजली गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार के गया, पटना, भागलपुर और झारखंड के कोडरमा, धनबाद गिरिडिह और रांची जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है.
लखनऊ में बारिश की आशंका
राजधानी की बात करें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज राजधानी में बारिश हैं सकती है.
बिहार में बारिश के साथ-साथ वज्रपात का अनुमान
पटना स्थित मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राज्य के कई जिले में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना जतायी गयी है. जिले में भी गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना अगले 48 घंटे तक जतायी गयी है. इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें. आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें. सुरक्षा की दृष्टि से इसे अपनाना आवश्यक है. जरूरत की स्थिति में घरों से निकलने पर पूरी तरह एहतियात बरतें जिससे जान माल की सुरक्षा हो सके. बता दें कि बीते 24 घंटे में ठनका गिरने से राज्य में 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में बारिश शुरू
देश की आर्थिक राजधानी मूसलाधार बारिश हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा था कि मुंबई और दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी.
रायगढ़ में बारिश का अनुमान
मुंबई के रायगढ़ में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में रायगढ़ इलाकों में बारिश होने की आशंका है. रायगढ़ समुद्री इलाके में स्थित है.
असम में बाढ़ का कहर
असम के 33 में से 22 जिले गुरूवार को बाढ़ की चपेट में आ गए और इसके कारण 16.03 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि एक और व्यक्ति की मृत्यु के बाद बाढ़ और इससे संबंधित घटनाओं के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. प्राधिकरण के ताजा बुलेटिन के अनुसार, बाढ़ के कारण गोवालपारा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, चिरांग, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोवालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहट, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिमी कर्बी आंगलोंग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
बलिया में ठनका से 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोकटी थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव में आसमानी बिजली गिरने से 17 लोग चपेट में आ गए, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली में हो सकता है बारिश
दिल्ली वासियों को जल्द ही प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटे में दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि राजधानी में मानसून पुनः सक्रिय होने लगा है.
शुक्रवार को अत्यधिक भारी वर्षा होगी मुंबई में
मौसम विभाग मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भटे ने बताया कि रत्नागिरी जिले में शुक्रवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने और शनिवार को रायगढ़ में ऐसी भी बारिश होने का अनुमान है.
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट
मुंबई के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ठनका गिरने से चार की मौत
झारखंड के गिरिडीह में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच मवेशी भी मरे.
मुंबई में भारी वर्षा
इस बीच मुंबई में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जतायी गई है.
दिल्ली में प्रचंड गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी जारी रही. दिल्लीवासियों को अभी भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है.
बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत
बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गयी.
Saroj khan Death, Live Updates: नहीं रहीं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान, कार्डियक अरेस्ट से मुंबई में निधन
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई। वहीं, राज्य के अधिकतर शहरों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.