लाइव अपडेट
मोबाइल एप के जरिये आकाशीय बिजली गिरने की संभावना का पता चलेगा
उत्तराखंड में अब मोबाइल एप के जरिये आकाशीय बिजली गिरने की संभावना का पता चल सकेगा. भारतीय मौसम विभाग के दामिनी एप का लिंक उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस एप पर जीपीएस लोकेशन के 40 किलोमीटर परिधि में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर पूर्व चेतावनी मिल जाएगी.
बादल फटने, तूफान एवं बारिश की सटीक जानकारी देगा ये यंत्र
बादल फटना, तूफान या फिर बारिश होने का सटीक पूर्वानुमान देने में अब उत्तराखंड का मौसम विभाग भी सक्षम होगा. इन घटनाओं की जानकारी विभाग को तीन घंटे पहले ही पता चल जाएगी। इसके लिए प्रदेश का पहला डॉप्लर रडार नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में स्थापित हो चुका है. टेस्टिंग होते ही जुलाई अंत से पहले यह रडार काम करना शुरू कर देगा.
प्रयागराज में वज्रपात से हुई मौत
प्रयागराज में आसमानी कहर इन दिनों बरप रहा है. बारिश के बीच वज्रपात होने से पिछले कुछ दिनों में कई लोगाें की मौत हो चुकी है. अब बुधवार को भी आकाशीय बिजली घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांटी के मजरा ठनठनवा में गिरी.
समय से पहले आया मानसून पर आद्रता नहीं हुई कम
समय से पहले आया मानसून तेजी से नहीं बरस रहा है। बुधवार को पूरे दिन बदली छाई रही जिससे सुबह उमस रही। हवा रुकी रही वहीं आर्द्रता का प्रतिशत बढ़त रहा. दोपहर 1.30 बजे से बारिश होना शुरू हुई। पहले तेज बारिश हुई फिर हल्की बारिश होती रही.
झारखंड के जिलों में हुई बारिश
झारखंड राज्य के कुछ जिलों में बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून के फिर सक्रिय होने के बाद रिमझिम बारिश की लगातार पड़ रही फुहार ने लोगों को अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर कर रखा है. मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को शहर में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई थी. राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश हुई है.
पंजाब के लुधियाना में आज तेज बारिश
पंजाब के लुधियाना में आज तेजी बारिश हुई. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को राज्य में हल्की बारिश हो सकती है और 10 जुलाई को बादल छाये रहेंगे.
बिहार में आठ से 12 जुलाई तक भारी बारिश
मौसम विभाग ने बिहार में आठ से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. चेतावनी के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य आपदा प्रबंधन और जलसंसाधन विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, झज्जर, फतेहाबाद, मथुरा, रोहतक, हाथरस समेत कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में 12 घंटों से मूसलाधार बारिश
हिमाचल प्रदेश में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
पश्चिम सिंहभूम जिले में बारिश
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में अगले दो से तीन घंटों में बारिश हो सकती है. इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन बारिश देखने को मिलेगी जिससे खरीफ फसलों की बुआई और सिंचाई के काम में किसानों को लाभ मिलने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम का हाल
अगले 4-6 घंटों के दौरान नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, शिमला, सिरमौर, सोलन, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब में मौसम सुहावना
हरियाणा और पंजाब में मौसम सुहावना बना रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी वर्षा हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई.
यूपी में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला आगामी 10 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है.
मुंबई में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना
मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर बंगाल में कल हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिपांग कूचबिहार व अलीपुरद्वार में 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पुरुलिया, बांकुड़ा और झाड़ग्राम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
जापान में बाढ़ से मरने वालो की संख्या बढ़कर 55 हुई
जापान की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है और कम से कम एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. भारी बारिश के कारण दक्षिण जापान के शहरों आई बाढ़ का पानी गलियों में घुस गया जिसके बाद सैनिकों ने लोगों को बचाने के लिए नाव का प्रयोग किया. जापान के दक्षिणी क्षेत्र किशू में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है जिसके बाद बाढ़ आ गई.
मानसून पूरे शबाब पर : यूपी के ज्यादातर इलाकों में बरसे बादल
दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तर प्रदेश में पूरे शबाब पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान मानसूनी बादलों ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों को तर-बतर कर दिया. बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहने का अनुमान है आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है.
दिल्ली में हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई और अगले तीन से चार दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
अगले तीन दिन तक पूरे झारखंड में बारिश होगी
झारखंड में मानसून लगभग सभी जिलों मे सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक लगभग पूरे झारखंड में बारिश होगी.
Coronavirus in Jharkhand : मंत्री सहित 155 संक्रमित, दो की मौत, संभल जायें लॉकडाउन से छूट मिली है, कोरोना से नहीं
बिहार में ठनका गिरने से 7 की मौत
बिहार में मंगलवार को ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. आपदा विभाग ने सात मरने की पुष्टि की है. बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ठनका गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी गई है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
Posted By : Amitabh Kumar