लाइव अपडेट
दिल्ली में बारिश
दिल्ली एनसीआर इलाके में बारिश हुई. आसमान में बादल छाये रहे. ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा कई इलाकों में भी बारिश हुई. आसमान पर बादल छाये रहे. दूसरी तरफ आने वाले 48 घंटों में भी बारिश की संभावना जाहिर की गयी है.
गुजरात का नलिया रहा सबसे ठंडा शहर
स्काईमेट के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत, भारत-गंगा के मैदानी भागों, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाएं धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. जिससे उत्तर पश्चिम भारत में 7 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और पाला से राहत मिलने की उम्मीद है. 4 जनवरी को भारत के मैदानी राज्यों में सबसे ठंडा शहर रहा गुजरात का नलिया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उत्तर भारत में 7 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बारिश और ओलावृष्टि की आशंका
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में 6 जनवरी तक बारिश के आसार. ओलावृष्टि की भी आशंका
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल रहा है मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तर भारत पर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस समय बना हुआ है. साथ ही मैदानी इलाकों में राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. इन दोनों सिस्टमों के अलावा अरब सागर से राजस्थान के बीच बना ट्रफ और छत्तीसगढ़ व आसपास के भागों पर बना विपरीत चक्रवाती क्षेत्र के कारण उत्तर भारत का मौसम में ऐसा बदलाव आ रहा है.
जम्मू कश्मीर के बनिहाल में हुई सबसे ज्यादा बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हुई. सर्दी में हो रही बारिश की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में हुई, जहां 48 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
मौसम में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक झारखंड में मौसम में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेसि की वृद्धि हो सकती है.
सोमवार को करीब 3 घंटे तक बारिश
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को करीब 3 घंटे तक बारिश हुई. आज भी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट विभाग ने जारी किया है.
तापमान में हल्की गिरावट
बिहार में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी. हालांकि रात के तापमान में कुछ इजाफा होने के संकेत हैं.
बिहार के आसमान में बादल छाये रहने के आसार
सोमवार-मंगलवार को पूरे बिहार के आसमान में बादल छाये रहने के आसार हैं. हालांकि उत्तर बिहार में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं.
झारखंड में शीतलहरी नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में झारखंड में शीतलहरी नहीं चलेगी. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन ज्यादा ठंड का प्रकोप नहीं रहेगा.
आसमान में बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. बादलों की उपस्थिति के कारण रात के तापमान में वृद्धि होगी. सुबह और शाम में कुहासा अधिक रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में फिर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रविवार को फिर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर घाटी में बर्फबारी
कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बर्फबारी होने के कारण इसका शेष देश से सड़क एवं हवाई संपर्क टूट गया है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया तथा श्रीनगर हवाईअड्डा आने-जाने वाली उड़ानें भी बाधित हुई. श्रीनगर में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई, जबकि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में नौ इंच बर्फबारी हुई. जवाहर सुरंग के आसपास के इलाकों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई.
उत्तर भारत में पांच जनवरी तक भारी बारिश
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, जहां हल्की बारिश हुई है. उत्तर भारत में पांच जनवरी तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बारिश के अलावा ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.
मैदानी इलाकों का हाल
आईएमडी के मुताबिक, इस तरह की मौसमी गतिविधियां मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में सोमवार को भी नजर आएंगी. यानी बारिश होगी. सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में बर्फबारी चरम पर रहेंगी.
जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना
विभाग ने कहा कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है, जिसके चलते सात जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूर-दराज के स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.
Posted By : Amitabh Kumar