लाइव अपडेट
जानिए दिल्ली में अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में जनवरी में सबसे कम था. राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता शून्य मीटर हो गयी थी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी जताया है.
भारी बर्फबारी और बारिश के बीच जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन का अलर्ट
जानिए दिल्ली में अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसमजम्मू-कश्मीर (J&K) में भारी बर्फबारी (Snowfall) और बीते तीन दिनों से जारी हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DMA) ने रामबन, डोडा, किश्तवाड़, अनंतनाग, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
कश्मीर घाटी में विमानों का परिचालन रद्द
भारी बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से श्रीनगर हवाईअड्डे पर चौथे दिन भी विमानों का परिचालन बहाल नहीं होने की खबर है. अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. लेकिन, 7 से 14 जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है.
जानिए राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के बावजूद अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम और जैसलमेर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान कुल जिलों में घने कोहरे की संभावना जतायी है.
पंजाब-हरियाणा में बारिश
पंजाब और हरियाणा में बुधवार को बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक था.
जम्मू-कश्मीर : भारी बारिश से तवी नदी उफान पर
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तवी नदी उफान पर आ गयी है, लेकिन अभी यह खतरे के निशान से नीचे बह रही है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित बनिहाल शहर जम्मू क्षेत्र का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. शहर में 80.4 मिमि बारिश दर्ज की गई है.
जम्मू में एक दिन में 50.1 मिमि बारिश दर्ज की गई
जम्मू-कश्मीर के जम्मू में पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को शहर में 24 घंटे में 50.1 मिमि बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह बारिश रूक गई जिससे लोगों को राहत मिली.
दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओले भी गिरे
राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे. दिल्ली में लगातार चौथे दिन बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई.
भारी बर्फबारी
कश्मीर में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर भारी बर्फबारी जारी है जिसके कारण बुधवार सुबह कश्मीर का मौसम खराब रहा.
बर्फीले तूफान का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. श्रीनगर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है.
दिन में भी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि आज दिन में भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लोगों ने बारिश और ओले गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. दिल्ली में बारिश और ओले गिरने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई और ओले गिरे
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे. दिल्ली में चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई.
भंवर में फंसा बिहार
बिहार चक्रवात और प्रति चक्रवात दोनों के भंवर में फंसा हुआ है. लिहाजा प्रदेश में नमी युक्त हवा बह रही है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना
विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
बिहार में कनकनी
बिहार की राजधानी पटना में सुबह धूप निकलने के बावजूद वातावरण में कनकनी बनी हुई है. बर्फीली हवाओं के कारण आकाश से बादल साफ हुए हैं, लेकिन गलन काफी बढ़ गई है.
हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश
दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, फरुखनगर, औरंगाबाद, हीरालाल, पलवल (हरियाणा), मुजफ्फरनगर, बिजनौर, के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ-साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची व आसपास के इलाके में अगले तीन दिनों तक आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. वहीं न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की वृद्धि जारी रहने की संभावना है.
अगले 2 घंटों में यहां होगी ओला वृष्टि
अगले 2 घंटों के दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर, जट्टारी, बिजनौर, बुलंदशहर, गुलौथी, सियाना, खुराना में बारिश के साथ ओला वृष्टि की संभावना है. मानेसर के आसपास के क्षेत्रों में भी ओला वृष्टि होगी. अगले एक घंटे के दौरान गुरुग्राम, खुर्जा, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बारिश के साथ ओला वृष्टि की संभावना है.
यहां होगी बारिश
दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर, मध्य, नई दिल्ली, मानेसर, गुरुग्राम, झज्जर, फरूखनगर, औरंगाबाद, होडल, पलवल (हरियाणा), अलवर (राजस्थान) के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी
उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि बर्फ जमने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद होने के कारण कश्मीर लगातार दूसरे दिन भी देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर बारिश हुई और न्यूनतम सामान्य से छह डिग्री अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में रूक-रूक कर बारिश
उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है. गढ़वाल और कुमांउ के उंचाई वाले इलाकों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी आदि इलाकों में बर्फबारी होती रही जिससे वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी. देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में भी रूक-रूक कर लगातार बारिश जारी है.
यहां होगी बारिश
चेन्नई स्थित मौसम कार्यालय ने राज्य के विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, कांचीपुरम, कुड्डलूर, नागपट्टिनम और तिरुवन्नमलाई जिलों में एवं पुडुचेरी में भारी बारिश (7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर तक) की चेतावनी जारी की है.
Posted By : Amitabh Kumar