लाइव अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ से दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधरेगी
पश्चिमी विक्षोभ से हवा की गति बढ़ सकती है और दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधर सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
कई जिलों में बारिश
15 व 16 नवंबर के बीच पंजाब के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
दिवाली की रात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो जाएगा
मौसम विभाग की माने तो पंजाब में दिवाली की रात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो जाएगा.
पंजाब में दो दिन बाद माैसम बदलने जा रहा है
पंजाब में दो दिन बाद माैसम बदलने जा रहा है. यह बदलाव होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से होगा.
अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास
न्यूनतम तापमान कई दिन पहले से ही हरियाणा में गिरने लगा है और सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है जिससे सर्दी की दस्तक समय से कुछ पहले ही हो गई. अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना हुआ है.
दिल्ली प्रूदषण: स्थिति में सुधार लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी ‘बेहद खराब'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति दो दिन पहले की तुलना में ‘काफी बेहतर' है, जब प्रदूषण का स्तर 'आपात' से भी ऊपर पहुंच गया था.
हरियाणा तथा पंजाब पर एक चक्रवती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है
स्काईमेट वेदर के अनुसार इस सप्ताह हरियाणा में बारिश के दर्शन हो सकते हैं. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंचने वाला है. इसके प्रभाव से हरियाणा तथा पंजाब पर एक चक्रवती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है.
15 नवंबर को हरियाणा के कुछ भागों में हल्की वर्षा
15 नवंबर को हरियाणा के कुछ भागों में हल्की वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. बारिश की गतिविधियां रुक-रुक कर 17 नवंबर तक देखने को मिल सकती हैं.
यहां हो सकती है बारिश
दक्षिणी केरल, तमिलानाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना नजर आ रही है.
दिवाली पर सूबे में हल्की बर्फबारी और बारिश
उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने लगा है. दीपावली पर सूबे में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.a
झारखंड का मौसम
झारखंड के सभी जिलों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जारी अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में पुरवइया हवा चलेगी. इससे अगले तीन से चार दिनों में लगातार दो से तीन डिग्री न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा.
बिहार का मौसम
उत्तरी-पश्चिम हवा के साथ मौसम में लगातार परिवर्तन होता नजर आ रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगा.
19 नवंबर तक 12 से 18 डिग्री सेसि तक रहेगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, झारखंड में 19 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12-18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. इस दौरान मौसम में व्यापक बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. फिलहाल बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है.
तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं
झारखंड में अगले तीन से चार दिनों तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
Dhanteras 2020,Gold Price Updates : धनतेरस के दिन क्या है सोने का रेट जानें, खरीदारी का ये है शुभ मुहूर्त
वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत
पराली जलाने की वजह से उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण से बुरा हाल है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत महसूस की गई.
बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 13 नवंबर से मौसम बदलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.
बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 13 नवंबर से मौसम में बदलाव आएगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में 15 नवंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. 17 नवंबर तक पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का अनुमान जताया गया है.
Posted By : Amitabh Kumar