लाइव अपडेट
राजस्थान में रात का तापमान थोड़ा बढ़ा
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां सोमवार रात को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 6.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.0 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.9 डिग्री, गंगानगर में 9.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व डबोक में 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ा है. राजधानी जयपुर सहित राज्य के अनेक हिस्सों में मंगलवार को भी अच्छी धूप खिली रही.
बारिश के चलते व्यापक रूप में नुकसान होने की आशंका
3 दिसंबर तक तमिलनाडु के तटीय और उत्तरी भागों तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्र में भीषण वर्षा हो सकती है. बारिश के चलते व्यापक रूप में नुकसान होने की आशंका है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब' की श्रेणी में
दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण इस हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर' की श्रेणी में बने रहने की आशंका है. मंगलवार सुबह नौ बजे तक शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 था.
अल नीनो का प्रभाव कम रहने के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ठंड के लिए यह भविष्यवाणी की है कि इस बार अल नीनो का प्रभाव कम रहने के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. दिन और रात का तापमान दिसंबर महीने में सामान्य से कम रहेगा. शीत लहरी चलेगी और लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.
‘डीप डिप्रेशन’
मौसम विभाग के चेन्नई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से यह अलर्ट जारी किया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में ‘डीप डिप्रेशन’ में बदल जायेगा. इसका प्रभाव इतना ज्यादा होगा कि यह भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.
वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब' श्रेणी में लुढ़क गई
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब' श्रेणी में लुढ़क गई तथा तापमान के गिरने और हवा की गति मंद पड़ने के कारण इसके और खराब होने की आशंका है.
नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा
राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा. औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, 1949 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 1938 के नवंबर में औसत न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, 1931 में नौ डिग्री सेल्सियस और 1930 में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. आम तौर पर नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाता है. पिछले साल नवंबर का औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 13.4 डिग्री सेल्सियस, 2017 तथा 2016 में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
झारखंड में न्यूनतम तापमान गिरेगा
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि इस सप्ताह से झारखंड में न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ रहेगा. यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
कोहरा भी देखने को मिलेगा
आइएमडी, पटना की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक एक दिसंबर से गंगा, सोन गंडक और कोसी नदी के किनारे वाले इलाके में कोहरा भी देखने को मिलेगा.
बिहार में भी शीतलहर चलने के आसार
उत्तरी भारत में शीतलहर का प्रकोप दिसंबर के पहले सप्ताह में और गहरा जायेगा. ऐसी स्थिति में बिहार में भी शीतलहर चलने के आसार हैं.
एक-दो दिसंबर से ठंड बढ़ने की आशंका
पूरे बिहार में एक-दो दिसंबर से ठंड बढ़ने की आशंका है. आइएमडी, पटना के मुताबिक अभी पछिया हवा की रफ्तार पांच से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है. दिसंबर में इस ठंडी हवा की रफ्तार और बढ़ सकती है.
Fact Check : आज से 5 राज्यों में फिर से LOCKDOWN ? जानिए इस दावे में कितना है दम
कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़का
कश्मीर में पारा शून्य से नीचे चले जाने के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली में नवंबर का महीना 71 साल में सबसे सर्द रहा.
यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी ने तूफान के अनुमान के मद्देनजर दक्षिणी तमिलनाडु व केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है. आगे जाकर यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इस वजह से दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में भारी बारिश का अंदेशा है.
तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है
आईएमडी ने बताया कि तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है. ताजा बुलेटिन के अनुसार इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश में एक से चार दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar