weather forecast today updates : उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ा रहा है और पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो शनिवार को यानी आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को राजधानी दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. इधर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून का बंगाल में आगमन हुआ है.
बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून का प्रवेश केवल एक दिन देरी से हो रहा है. मॉनसूनी हवाएं पूर्वी बिहार के एक दम करीब से गुजर रही हैं. इसी की वजह से पूर्वी बिहार में कुछ अच्छी बारिश हुई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर 13 जून को शाम तक अच्छी बारिश हो गयी तो 14 जून को कभी भी मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. मॉनसून की घोषणा के लिए तकनीकी शर्त यह होती है कि इस मौसम में बारिश लगातार दो दिन होनी चाहिए. अगर 14 जून को मॉनसून बिहार में आ जाता है तो पांच साल में यह समय पर आयेगा. इधर पटना सहित प्रदेश के तकरीबन सभी भागों में आंधी पानी आने का पूर्वानुमान है.
Also Read: झारखंड के निजी अस्पतालों के लिए नया एसओपी : कोरोना संक्रमित होने के बाद नहीं कर सकते रेफर, जानिये… क्या है आउटडोर मरीजों के लिए निर्देश
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को प्री मानसून की बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत का अहसास कराया. अगले 48 घंटे में मानसून का प्रवेश झारखंड में हो जाएगा. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल की मानें तो दक्षिणी ओडिशा व दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मानसून ऑनसेट हो चुका है. यही नहीं उत्तर-पूर्वी राज्यों, जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है.
मानसून आखिरकार बंगाल की दहलीज पर पहुंच चुका है और अगले 24 घंटों में इसके राज्य में प्रवेश करने की संभावना है. उत्तर-पूर्व भारत में मानसून ने कई राज्यों में प्रवेश कर लिया है. अगले 48 घंटों में उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने दक्षिण बंगाल में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाएं म्यांमार को पार करके पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और नगालैंड के कुछ क्षेत्रों में पहुंच गयी हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि यह असम को पार कर अगले 24 घंटे में बंगाल में प्रवेश करेगी. परिणामस्वरूप, आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. वहां के मछुआरों पर शुक्रवार तक समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दिल्ली के पड़ोस में स्थित उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में भी भीषण गर्मी दर्ज की गईं मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में आगरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके बाद झांसी में 40.9 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और बरेली में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में वर्षा होने या आंधी चलने की संभावना है.
राजस्थान में पारा का ऊपर बढ़ना जारी रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, पाली और जालोर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जतायी है. उसने इस अवधि के दौरान बीकानेर, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी लू चलने का पूर्वानुमान जताया है.