Weather Forecast: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पूर्वोत्तर में अगले 3-4 दिनों तक होगी भारी बारिश
Weather Forecast Today Update : देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की प्रगति रूक गयी है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने 20 के बाद से वापस बारिश के दौर की शुरू होने की बात कही है. हालांकि, झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP) , राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में 19 जून को कैसा रहेगा मौसम का हाल. जानें
मुख्य बातें
Weather Forecast Today Update : देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की प्रगति रूक गयी है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने 20 के बाद से वापस बारिश के दौर की शुरू होने की बात कही है. हालांकि, झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP) , राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में 19 जून को कैसा रहेगा मौसम का हाल. जानें
लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पूर्वोत्तर में अगले 3-4 दिनों तक होगी भारी बारिश
अगले 4-5 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इन राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. इन राज्यों में मानसून के दौरान यह पहली बारिश होगी.
दिल्ली में जल्द दस्तक देगा मानसून, गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
दिल्ली-एनसीआर में 25 जून को मानसून आने की संभावना जतायी जा रही है, जिसके बाद पूरे उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह फैल जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का तापमान राजस्थान से भी ज्यादा दर्ज किया गया. दिल्ली का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राहत वाली बात यह है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में चार दिन पहले मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
चक्रवात के कारण महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश का अनुमान
मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हुई और तटीय इलाकों में आया 'चक्रवात निसर्ग' ने राज्य को अधिक वर्षा वाली श्रेणी में पहुंचा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई और एमएमआर क्षेत्र में एक से 18 जून के बीच काफी अधिक बारिश हुई है.
25 जून तक मानसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग के उपमहानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि 22 जून से 24 जून के बीच स्थितियां अनुकूल बन रही हैं, इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमालय के पहाड़ी इलाकों में मानसून का आगमन होगा. 25 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है
पंजाब और हरियाणा में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए भी अलर्ट जारी कर दिया है. विशेषज्ञों की मानें तो इन क्षेत्रों में तापमान और ऊपर जा सकता है. आपको बता दें कि गुरुवार को हिसार सबसे ज्यादा गर्म रहा था.
राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. दरअसल, भीषण गर्मी के प्रकोप की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि बुधवार को राजस्थान के बीकानेर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि, आज यहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली में समय से पहले पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल मानसून के लिए और इंतजार करना होगा. इन जगहों पर 22 से 23 जून के बीच मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल दिल्ली का तापमान राजस्थान से भी ज्यादा जा रहा है. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, राजस्थान में 46.1 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में चार दिन पहले मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. आमतौर पर इन क्षेत्रों में 27 जून से पहले मानसून दस्तक नहीं देता है लेकिन इसबार 22 जून को ही पहुंचने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में मौसम
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान के मैदानी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. पाकिस्तान से बनी ट्रफ के कारण इन क्षेत्रों में आज पूर्वी हवाओं का चलन बढ़ सकता है. आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में तापमान ऊपर जा रहा है, ऐसे में बादल की गर्जन के साथ-साथ धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा के आसार भी है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी और उमस से नहीं मिलेगी राहत. इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. आज दिल्ली, राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड तथा गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ़्फराबाद में मौसम
उत्तर भारत के इलाकों में मानसून ज्यादा सक्रीय नहीं है बावजूद इसके इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड तथा गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ़्फराबाद में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में मानसून
पूर्वी उत्तरप्रदेश में वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा, कानपुर, बहराइच, आजमगढ़ आदि स्थानों पर आज बादल बने रहेंगे और बारिश के भी आसार है. हालांकि, इन स्थानों पर हल्की-मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटों के बाद उत्तर प्रदेश में पश्चिमी भागों तक बदलेगा. इन क्षेत्रों में 20 जून से बारिश गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार
पटना सहित पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है. आसमान में बादल छाये हुए है. आइएमडी पटना के मुताबिक आज पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई में अच्छी बारिश की संभावना है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार है. विभाग ने बताया है कि बुधवार को ही पूरे बिहार में मानसून आ चुका है. वहीं, गुरुवार को शाम चार बजे थोड़े देर के लिए झमाझम बारिश हुई. जबकि देर रात लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. आपको बता दें कि बिहार में मानसून 11 दिन पूर्व ही पहुंच चुका है.
देशभर में मानसून की स्थिति
गुजरात, मध्यप्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों को फिलहाल मानसून पार कर चुकी है. हालांकि, मानसून पिछले दो दिनों से आगे नहीं बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक मानसून में प्रगति नहीं दिखेगी. एक ट्रफ रेखा पाकिस्तान के मध्य भागों से होते हुए राजस्थान और उत्तप्रदेश के अलावा झारखंड से मणिपुर तक बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
Posted By: Sumit Kumar Verma