लाइव अपडेट
राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में
राजस्थान के कई इलाकों में लू यानी गर्म हवाएं चलने से तापमान लगातार बढ़ रहा और मंगलवार को जैसलमेर व बीकानेर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच लोगों को गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान बीकानेर और जैसलमेर में 47.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 46.5 डिग्री, चुरू में 45.9 डिग्री, बाड़मेर में 45.8 डिग्री, जोधपुर में 44.7 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, जयपुर में 44.1 डिग्री व अजमेर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई जबकि परिश्चमी राजस्थान में मौसम सूखा रहा.
गुजरात में अगले तीन दिनों तक होगी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
गुजरात में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी जा रही है. गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि 16, 17 और 18 जून को गुजरात के आस-पास और सौराष्ट्र कच्छ में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद है.
Tweet
झारखंड में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, देखें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जून को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 19 और 20 जून को उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है.
झारखंड में मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना
रामगढ़, चतरा, लातेहार और हजारीबाग के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन हो सकते हैं. वहीं, इन स्थानों पर करीब 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. साथ ही साथ मौसम विभाग ने वज्रपात होने की संभावना भी जतायी है.
आज पूरे बिहार में छा जायेगा मॉनसून
बिहार में मॉनसून लगातार बढ़ता जा रहा है. आइएमडी, पटना के मुताबिक अगले 24 घंटे में वह पूरे बिहार में छा जायेगा. खासतौर पर पूर्वी यूपी से सटे बिहार के इलाके में अच्छी बारिश होने की संभावना है. पटना में एक-दो दिन और रिमझिम बारिश हो सकती है. मॉनसून आने के कारण प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में बिहार के राजधानी में करीब 27.5 मिलीमीटर की वर्षा दर्ज की गयी है. पटना शहर में मॉनसून की पहली बारिश से लोगों ने राहत महसूस की. वहीं, ठंडी हवाओं के बहने से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली.
पटना का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे : रिमझिम बारिश के चलते पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना शहर के ऊपर पूरे दिन बादल काफी नीचे तक घुमड़ते रहे. गया में भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 34 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर में सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
18 जून से होगी बारिश : आइएमडी, पटना की मानें तो 18 जून से बिहार में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. जिसके कारण पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
बिहार के कई भागों में जमकर हुई बारिश : बहादुरगंज में 40 मिलीमीटर, धेंगराघाट, मधेपुरा, डिओ व गरही में 30-30 मिलीमीटर, बिहपुर, भागलपुर, मुरलीगंज, फारबिसगंज, डेहरी व कटोरिया में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
झारखंड में मॉनसून सक्रिय
पूरे झारखंड में सोमवार से मॉनसून सक्रिय हो गया है. इससे राज्य के कई जिलों में जबर्दस्त बारिश हुई. राजधानी रांची में रात 8:30 बजे तक करीब 70 मिमी बारिश हो चुकी थी. बारिश की बेहतर शुरुआत से रांची सहित खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जैसे जिलों के किसानों के चेहरे पर खुशी दिखायी दी. मॉनसून की पहली बारिश अच्छी होने से किसानों को खरीफ तैयारी का मौका मिल गया है. किसान धान बीज लगाने की तैयारी कर सकते हैं. छींटा धान लगानेवाले किसान खेत तैयार कर छींटा कर सकते हैं.
21 जून तक भारी बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 21 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश होगी. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में एक जून से अब तक करीब 170 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी 150 मिमी के आसपास बारिश हुई है.
उत्तर भारत का चढ़ा पारा
उत्तर भारत में लगभग दो हफ्ते की राहत के बाद तापमान फिर से चढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मॉनसून की गति इस हफ्ते धीमी रहेगी. यही कारण है कि तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी चौबीस घंटे में लू चलने की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि बीकानेर में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि मॉनसून इस हफ्ते धीमी गति से बढ़ेगा. कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने से एक हफ्ते के लिए मॉनसून की गति भी धीमी रहेगी.
उत्तराखंड में मौसम का हाल
उत्तराखंड में 18 और 19 जून को राज्य के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा की उम्मीद है. वहीं आज नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. देहरादून, मौसम विभाग की मानें तो यहां बुधवार को भी यहां यही स्थिति रहने की उम्मीद है.
देश में आज का मौसम
Weather Forecast Today Update : मानसून की स्थिति भारत में अच्छी बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ समेत तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल, कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इधर, उत्तर पश्चिम भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान व निकोबार, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना समेत अन्य जगहों पर भी मध्यम बारिश हो सकती है.
11 जून के बाद से मानसून हर दिन अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ा है. 15 जून को मानसून गुजरात और मध्यप्रदेश के मध्य भागों तक पहुंच गया है. वहीं, झारखंड, बिहार के अधिकतर हिस्से को पार करके पूर्वी उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में दस्तक दे दी है. मानसून की उत्तरी सीमा (NLM) फिलहाल, कांडला, अहमदाबाद, इंदौर उमरिया और बलिया से होकर गुजर रही है. आपको बता दें कि ज्यादा बारिश की संभावना पूर्वी भारत में है. अगले 24 घंटों में सिक्कीम, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय जैसे राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. कोलकाता के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा. साथ ही साथ झारखंड, बिहार और बिहार-उत्तर प्रदेश से सटे सीमावर्ती इलाकों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है. इधर, निम्न दबाव के क्षेत्र बने होने के कारण पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा दर्ज की गयी है और इसी के प्रभाव से मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा में अच्छी बारिश के आसार दिख रहे है.
Posted By: Sumit Kumar Verma