लाइव अपडेट
बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आस पास के इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अनुसार वर्तमान रेडर उपग्रह एवं अन्य प्रेक्षण के अनुसार वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है.
यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में अगले एक हफ्ते तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में हवा और हल्की बारिश आ सकती है. उत्तरप्रदेश मौसम विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि चक्रवाती हवा कुछ वजह से पिछले के हफ्ते तक बारिश होने की उम्मीद है.
अगले 24 घंटे में बंगाल का मौसम
दार्जिलिंग में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं. उत्तर बंगाल के शेष हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. वहीं दक्षिण बंगाल में अगले रविवार तक छिटपुट व भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तर और दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश की संभावना है. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, वीरभूम, पश्चिम बर्द्धमान, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है. कोलकाता और अन्य जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल में गुरुवार से बारिश बढ़ सकती है. इस बीच राज्य प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मछुआरों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 19 जून को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव की संभावना है. तूफान के कारण समुद्र के अशांत होने का भी खतरा है.
बंगाल में पांच दिनों तक भारी बारिश संभव
मौसम विभाग ने बंगाल में मानसून के बीच भारी निम्न दबाव का अनुमान जताया है, जिसके कारण राज्यभर में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिंपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका है.
देश में आज मानसून की स्थिति
मौसम विशेषज्ञों (The Meteorological Department) की मानें तो बिहार (Weather Forecast Bihar) के सीमावर्ती इलाकों से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP) में जो सर्कुलेशन बना हुआ था जो वह अब बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) की ओर जा रहा है. जो बंगाल की खाड़ी में पहुंच कर वापस दोहरी शक्ति से 20 जून के बाद ओडिशा (Weather Forecast Odisha) से होते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा.
आज कहां होगी बारिश
राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक सर्कुलेशन अभी भी बना हुआ है. जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे झारखंड और बिहार में बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत अर्थात असम, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा समेत अन्य राज्यों में 18 जून को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. सिक्कीम से सटे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इससे सटे बिहार के कुछ जिले जैसे भागलपुर, अररिया, किशनगंज, बांका आदि में भारी बारिश होने के संभावना है. वहीं, बंगाल के जलपाईगुड़ी, दाजर्लिंग, सिलीगुड़ी में भी मूसलाधार बारिश होगी. बिहार और झारखंड के बाकी जिलों में वर्षा हल्के से मध्यम रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी समेत अन्य जिलों में बारिश में काफी कमी आयेगी.
Posted By : Sumit Kumar Verma