Weather Forecast Updates : झारखंड में झमाझम बारिश, गिरा तापमान, जानें बिहार, दिल्ली, एनसीआर सहित यूपी के मौसम का हाल

Weather Forecast Today Live Updates : India Meteorological Department के अनुसार आज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश (jharkhand, bihar, uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला था. हालांकि स्मोग (Smog) अभी कम ही दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे सकती है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2020 11:51 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Live Updates : India Meteorological Department के अनुसार आज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश (jharkhand, bihar, uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला था. हालांकि स्मोग (Smog) अभी कम ही दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे सकती है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में झमाझम बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट

झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. बारिश के साथ वज्रपात भी हो रहा है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में पहुंच गई और इसके पराली जलाने के मामलों में वृद्धि और प्रतिकूल मौसम के कारण और खराब होने की आशंका है. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 रहा, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में 29 जून के बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता पहली बार ‘खराब' श्रेणी में पहुंची थी.

जिला केंद्रित चेतावनियां जारी करेगा मौसम विभाग

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस बार चक्रवात की जो चेतावनियां जारी की जायेंगी उनमें बताया जाएगा कि उससे कहां-कहां और कितना प्रभाव हो सकता है ताकि संपत्ति नुकसान और वित्तीय नुकसान कम किया जा सके. मानसून से पहले और उसके बाद चक्रवात आते हैं. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक, खासकर बंगाल की खाड़ी में तूफान आने से पूर्वी तट पर बहुत तबाही मचती है और संपत्तियों को नुकसान पहुंचता है.

Posted by: Amlesh Nandan

Weather Forecast Today Live Updates : India Meteorological Department के अनुसार आज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश (jharkhand, bihar, uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला था. हालांकि स्मोग (Smog) अभी कम ही दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे सकती है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

Next Article

Exit mobile version