Weather Forecast Updates Today: झारखंड समेत कई राज्‍यों में मानसून ने दी दस्‍तक, जमकर हो रही है बारिश, देखें अपने इलाके का हाल

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज मुंबई और दिल्ली में बारिश की संभावना जतायी है. इधर, झारखंड में भी अगले 24 घंटों में मानसून पहुंच सकता है. ऐसे में जानें बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओड़िशा (Weather Forecast Odisha), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज का तापमान.

By SumitKumar Verma | June 13, 2020 10:27 PM

मुख्य बातें

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज मुंबई और दिल्ली में बारिश की संभावना जतायी है. इधर, झारखंड में भी अगले 24 घंटों में मानसून पहुंच सकता है. ऐसे में जानें बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओड़िशा (Weather Forecast Odisha), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज का तापमान.

लाइव अपडेट

दो दिन पहले ही झारखंड पहुंचा मानसून, अगले पांच दिन तक बारिश के अनुमान

झारखंड के सभी भागों में मानसून तय समय से दो दिन पहले शनिवार को पहुंच गया. हालांकि शुक्रवार को मानसून जमेशदपुर के इलाकों में पहुंच गया था. शनिवार को राजधानी रांची में भी इसने दस्तक दे दी और इसके प्रभाव से लगभग पूरे राज्य में अगले पांच दिन तक बादल छाये रहने तथा लगभग पूरे राज्य में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हो रही है बारिश

दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्‍ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश होने से दिल्‍ली वालों को गर्मी से राहत मिली है.

देश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

IMD नागपुर के डिप्टी डायरेक्टर मिहान साहू ने बताया कि पिछले 24 घंटों में विदर्भ के गढ़चिरौली और चंद्रपुर में भारी बारिश हुई. छत्तीसगढ़ के ऊपर बना कम दवाब का क्षेत्र अब कमजोर होना शुरू हो रहा है. इसकी वजह से विदर्भ के ईस्ट पार्ट में भारी से अति भारी वर्षा होने का अनुमान है.

बंगाल का मौसम

बंगाल में आज सुबह से ही बादल छाये हुए है. यहां मानसून के कारण पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी है.

मौसम विभाग के उप निदेशक ने मानसून की स्थिति के बारे में क्या कहा

मौसम विभाग (IMD) के उप निदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि मानूसन अच्छी स्थिति में है और महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में आ चुका है. इसके अलावा कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के काफी हिस्सों में आ मानसून की स्थिति सही है. आने वाले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों से आगे बढ़ेगा और बिहार, दक्षिण गुजरात व दक्षिण मध्यप्रदेश में भी आएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 4-5 दिनों में कोई ज़्यादा राहत नहीं मिलने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

शनिवार से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (Poorvanchal) हिस्से में मौसम परिवर्त्तन होगा. 13 से 18 जून तक यहां कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 14 से 16 जून तक पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही साथ पूरे यूपी में कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावना है. आपको बता दें कि यूपी का तापमान कुछ दिनों से बहुत गर्म रह रहा था. शुक्रवार को यहां 42 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

बिहार में पांच साल बाद मानसून की होगी यह स्थिति

बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार केवल एक दिन देर से मानसून आ रहा है. इस दौरान मॉनसूनी हवाएं पूर्वी बिहार से होकर गुजर रही है. यही कारण है कि यहां आज अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि अगर शाम तक अच्छी बारिश हो गयी तो मानसून आगमन की घोषणा कर दी जायेगी.

हालांकि, आपको बता दें कि इसमें कुछ तकनीकी शर्तें भी होती है. जिसके अनुसार अगर आज अच्छी बारिश होती है तो यह कल तक लगातार होनी चाहिए. अर्थात दो दिन की लगातार बारिश से ही मानसून के आगमन के संकेत होते हैं. ऐसे में आज और रविवार का दिन इस लिहाज से खास होने वाला है. पांच साल में पहली बार ऐसा होगा कि बिहार में मानसून समय पर दस्तक देगा.

झारखंड का मौसम

छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी भागों में मानसून प्रवेश कर चुका है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर झारखंड में भी दस्तक देने की बात कही है. झारखंड में मानसून आने से पूर्व ही तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 12 से 18 जून के बीच झारखंड का न्यूनतम तापमान 23 से 28 डिग्री तक हो सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 37 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. 12 जून को झारखंड के कई हिस्सों में रूक-रूक कर हल्की बारिश हुई थी. वहीं, आज सुबह से ही यहां बादल छाये हुए है. दिन में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

उत्तर भारत का तापमान

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 15 जून को उत्तरप्रदेश पहुंचेगा मानसून. फिलहाल, पूरा उत्तर भारत उच्च तापमान झेल रहा है. हालांकि, शनिवार को मौसम में परिवर्त्तन देखने को मिल सकता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है.

दिल्ली-मुंबई में मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन 48 घंटों में भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. इधर, दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग की मानें तो यहां आज राहत भरी बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version