लाइव अपडेट
सोमवार को तापमान और गिर सकता है
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.
मौसम ने देशभर में कई राज्यो में मिजाज बदल दिया है
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. राजधानी में कोहरा है तो कश्मीर में बर्फबारी हो रही है.
तापमान के दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बारिश हुई है और हवा की दिशा में बदलाव के साथ सोमवार तक तापमान के दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार हैं.
कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर में घाटी के सभी हिस्सों में शनिवार को भारी बर्फबारी होने से एक सफेद चादर सी छा गई और इसकी वजह से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए. कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार देर रात बर्फबारी शुरू हुई जो श्रीनगर शहर में मध्यरात्रि से शुरू हुई.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' की श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई बारिश के बावजूद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' की श्रेणी में रही.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश
दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई और इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हुई है और हवा की दिशा में बदलाव के साथ सोमवार तक तापमान के दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है.
झारखंड में हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. सूबे के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना नजर आ रही है.
घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इधर आज सूबे के अन्य स्थानों पर मध्यम कोहरे की संभावना है.
छिटपुट बारिश
उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी जिलों में 12 दिसंबर को छिटपुट बारिश हो सकती हैं. शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और आसपास के इलाके मुख्यतः प्रभावित हो सकते हैं.
बिहार पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में
बिहार पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 13 से 16 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश हो सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदेश कोहरे की गिरफ्त में लगातार बना रहेगा.
उत्तर भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहा
मुंबई और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई तथा उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के कारण तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई.
झारखंड में मौसम साफ रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.हालांकि आज आसमान में हल्के बादल नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सूबे के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. यहां दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
यहां हुई बारिश
अरब सागर और उसके दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के ऊपर बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और भोपाल में हल्की बारिश हुई.
IRCTC/Indian Railways Latest Updates : तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुईं कैंसिल,यहां देखें लिस्ट, बिहार और बंगाल के यात्रियों पर पड़ेगा असर
दिल्ली में अब सताएगी ठंड
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार तक न्यूनतम तापमान गिर कर आठ डिग्री सेल्सियस हो जाने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश
आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया. लाहौल स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग में तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Voter ID Card भी बन जाएगा Aadhaar की तरह! जानिए Election Commission का क्या है प्लान
तापमान शून्य से नीचे
कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शुक्रवार रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में शुक्रवार रात से बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है.
पंजाब और हरियाणा का हाल
पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और चंडीगढ़ में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में भी रात्रि का तापमान अधिक रहा और कई स्थानों पर बादल छाए रहे. उदयपुर, जयपुर कोटा और बीकानेर के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई.
उत्तर प्रदेश में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. राज्य में सर्वाधिक तापमान झांसी में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar