लाइव अपडेट
कड़ाके की ठंड
उतराखंड में बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यह दिनोंदिन बढ़ भी रही है. पहाड़ों पर मौसम भले साफ हो लेकिन मैदानी इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं.
माउंट आबू में पारा फिर जमाव बिंदु से नीचे
राजस्थान के पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा बुधवार रात एक बार फिर जमाव बिंदु से नीचे चला गया. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, बृहस्पतिवार सुबह राज्य के अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए.
एनसीआर में वायु गुणवत्ता में आया सुधार
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बृहस्पतिवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई. एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, दूसरे नंबर पर गाजियाबाद तथा तीसरे नंबर पर नोएडा रहा. प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर' के अनुसार, बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया.
दिल्ली में सर्दी का सितम
दिल्ली में बर्फीली हवा चल रही है. एक दिन पहले दिल्ली का तापमान 3 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया था. आज भी दिल्ली में सर्दी का सितम नजर आ रहा है.
मौमस विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,झारखंड में 17 से 19 दिसंबर तक सुबह में धुंध रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा.
झारखंड में गिरेगा पारा
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में चार से छह डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. साथ ही हल्की हवा चलने से कनकनी के साथ ठंड बढ़ेगी.
हल्की बारिश
दक्षिण-पश्चिमी बिहार में जरूर कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हुई. पटना में बादल गहराये. कुछ बूंदे भी गिरीं,लेकिन उन्हें बारिश के रूप में ट्रेस नहीं किया जा सका. पूरे प्रदेश में दिन में बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी.
यहां घना कोहरा
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया नजर आ रहा है.
बिहार में कोहरे का असर
बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोहरे का असर नजर आ रहा है जिसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा है. विजिबिलिटी कम होने से जहां सड़क पर आने-जाने वालों को थोड़ी परेशानी हो रही है, वहीं ट्रेन और हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा है.
2 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग की मानें तो दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान (Temperature) में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. उत्तर भारत का पारा लुढ़क कर 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है.
पूर्व बिहार में बादल के साथ-साथ धुंध
चक्रवात के असर से बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में बुधवार को बादल छाये रहे. पूर्व बिहार में बादल के साथ-साथ धुंध छायी रही.
बिहार में कनकनी और ठंड बढ़ेगी
बिहार में मौसम ने अचानक समय करवट ले ली है. राजधानी पटना के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. राजधानी में घने बादल छाए हैं. अगले 48 घंटे में बिहार में कनकनी और ठंड बढ़ सकती है.
तापमान जमाव बिंदु से नीचे
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है.
अमृतसर में सबसे कम 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि देश के मैदानी इलाकों में अमृतसर में सबसे कम 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर में अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 13 डिग्री कम है.
श्रीनगर से अधिक ठंड
अमृतसर में मनाली, शिमला और श्रीनगर से अधिक ठंड पड़ रही है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि ''घने कोहरे'' के चलते दृश्यता गिरकर 100 मीटर पर आ गई.
श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात
जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. कश्मीर घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
हिमाचल प्रदेश का हाल
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा. मनाली, डलहौजी, कीलांग और कल्पा में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
यूपी में बारिश
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाके घने कोहरे की चपेट में हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड में फिलहाल मौसम में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा,हालांकि सूबे के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. 17 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ने की संभवना जताई गई है.
Posted By : Amitabh Kumar