19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: झारखंड में अगले 5 दिनों तक होगी जोरदार बारिश, जानें देश के अन्‍य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Forecast Updates,monsoon, Today weather: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश होने से प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली, जबकि उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बीते तीन दिनों में हुई हल्की बारिश के साथ मॉनसून के जल्द पहुंचने के संकेत मिल गए हैं. शनिवार और रविवार के बाद सोमवार की सुबह भी दिल्ली में बारिश होने से झुलसाने वाली गर्मी से काफी राहत मिली है

लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरमें हो रही हल्‍की बारिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बारिश शुरू हो चुकी है. आज हल्‍की बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होती रहेगी.

मानसून का लेटेस्ट अपडेट

आईएमडी दिल्ली के उप निदेशक आनंद शर्मा के मुताबिक, 23 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा. वहीं 24-25 जून को हरियाणी पंजाब और राजस्थान में मानसून आ जाएगा.

कच्छ के मांडवी में जमकर बारिश

सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. अमूमन कच्छ में बारिश बहुत कम होती है, लेकिन सोमवार सुबह लगातार दो घंटे तक बादल जमकर बरसे. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक कच्छ के मांडवी, अबडासा और मुंद्रा में 3 से 4 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. हालांकि, इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है.

बिहार में 24-25 जून को हो सकती है भारी बारिश

बिहार में 24 और 25 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह बारिश के दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी है. इससे पहले 22 और 23 जून को प्रदेश के कई हिस्से में बारिश होने की पूरी उम्मीद है. आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी हवाएं झारखंड, उत्तरप्रदेश होते हुए हरियाणा जा रही हैं. इनके प्रभाव से बिहार में अगले चार दिन अच्छी बारिश की संभावना है. चूंकि बिहार में अभी मॉनसून सक्रिय है, इसलिए दिन का तापमान अभी भी सामान्य से नीचे है.बिहार में अब तक सामान्य से करीब दोगुना 160 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है़. धान की रोपनी के लिए करीब दो दशक बाद ऐसा मौका मिला है. बिहार की खेती के लिए बूस्टर डोज साबित होने वाली इस बारिश के चलते अपवाद रूप में कटिहार को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.

झारखंड में मानसून सक्रिय

झारखंड में मानसून सक्रिय है. पूरे राज्य में बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने आज राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कल से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होने के आसार हैं. राज्य के पलामू प्रमंडल के किसान काफी खुश हैं. अमूमन जून महीने में इन जिलों में सूखा पड़ जाता है.मौसम विभाग के अनुसार रविवार की सुबह तक लातेहार में करीब 44 मिमी बारिश हो चुकी थी. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 38 मिमी बारिश हुई. शनिवार की रात में भी राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी. रांची में 210 व डालटनगंज में 233 मिमी से अधिक बारिश हुई. रांची में जून माह में अब तक ही करीब 210 मिमी बारिश हो गयी है, जो पूरे माह औसतन 245 मिमी होती है.

यहां यहां हो सकती है भारी बारिश

स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.

इन राज्यों में हुई बारिश

बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिली.

24-25 जून को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक देगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून 24-25 जून के आसपास दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक देगा. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. शहर के अधिकांश हिस्सों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश

मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 142 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. आईएमडी ने अपने अखिल भारतीय मौसम रिपोर्ट और पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा, अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा होने की संभावना है.

यूपी में मानसून पूरी तरह सक्रिय

उत्तर प्रदेश में मनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मॉनसून पूरे जोर पर है जबकि पश्चिमी इलाकों में यह सामान्य है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के अधिकतर इलाकों में जबकि पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. इटावा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में जल-जमाव

पटना में मनसून की शुरुआत के साथ रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पटना में हुई वर्षा के कारण राजेंद्र नगर, बहादुरपुर, पुण्याचक, राजवंशी नगर और नाला रोड जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया. पिछले साल सितंबर में तीन दिन तक हुई तूफानी बारिश के कारण पटना के कई इलाके कई दिनों तक जलमग्न रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें