लाइव अपडेट
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, जाजपुर जिले में सबसे अधिक 348 मिमी वर्षा
भुवनेश्वर IMD निदेशक एच आर विश्वास ने बताया कि पिछले 24 घंटों में ओडिशा में अधिक से अत्याधिक भारी बारिश हुई है. जाजपुर जिले में सबसे अधिक 348मिमी बारिश दर्ज़ की गई. कल सामान्य से 14% बारिश कम थी एक दिन में ज्यादा बारिश होने की वजह से अब सिर्फ 9% कम है.
Tweet
अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश को अनुमान लगाया है. वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और यूपी के मौसम में भारी गिरावट की संभावना है. वहीं 15, 17 और 18 तारीख को गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
यहां बारिश के अनुमान
स्काई वेदर की रिपोर्ट के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिण में राजस्थान पर आ गई है. इस समय मॉनसून ट्रफ जैसलमर, अजमेर, उमरिया होते हुए ओडिशा पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुँच रही है, जिससे राजस्थान और ओडिशा से सटे इलाकों में बारिश हो सकती है. बता दें कि कल जयपुर में भारी बारिश हुई थी.
बिहार के कई इलाकों में वज्रपात की आंशका
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि बिहार के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में ठनका गिरने की भी संभावनाएं है.
यूपी में अलर्ट
यूपी मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यूपी के कई जिलों में 20 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है, जिसे देखते हुए सभी जिलों में सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.
बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार को शहर में बादल छाए रहने और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को इस मानसून की सबसे ज्यादा बारिश हुई. इससे शहर के कई हिस्सों में जल जमाव हो गया और यातायात पर असर पड़ा.
बंगाल-बिहार में बारिश
स्काई वेदर की रिपोर्ट के अनुसार देश के पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
उत्तर भारत में बारिश का अनुमान
उत्तर भारत में आज व्यापक वर्षा की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है.
बारिश का अनुमान
स्काई वेदर के अनुसार कर्नाटक के आंतरिक भागों, तमिलनाडु, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम में भी नरमी होने का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली-राजस्थान में बारिश
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई है. वहीं राजस्थान के राजधानी जयपुर में भारी बारिश हुई, जिससे कुछ देर के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया
ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के आठ जिलों में मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह तक बहुत भारी बारिश के अनुमान को लेकर ‘‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया. सभी जिलों में ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई है
बारिश में दो की मौत
उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.
आज दिल्ली में बारिश का अनुमान
उत्तर-पश्चिमी भारत में मानसून अभी भी काफी सक्रिय है. आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने आरके जेनामनी ने बताया है कि दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों में आज बदलाव देखने को मिलेगा.