लाइव अपडेट
मौसम के साफ रहने के संकेत
उत्तर बिहार में सोमवार से मौसम के साफ रहने के संकेत मिल रहे है. आसमान में बादल छंटने के बाद गर्माहट वाली धूप निकल सकती है. इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि सुबह और शाम में घना से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता
दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में ‘घना' कोहरा छाया रहा.
बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना
रविवार को पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पटना और उसके आसपास हल्के बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और इसके 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जबकि न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी होगी और यह 15 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का पूर्वानुमान है.
बिहार के कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश के भी अनुमान लगाए गए हैं.बिहार के कई हिस्सों में बारिश 15 दिसंबर और 16 दिसंबर को हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश की संभावना जताई जा रही है.
18 दिसंबर से ठंड का असर बढ सकता है
बिहार में 18 दिसंबर से ठंड का असर बढ सकता है. वहीं बारिश से भी मौसम का मिजाज बदल सकता है.
पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी
पहाड़ों पर पिछले दो दिनों से जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. डोडा के गुरमुल गांव में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में आठ परिवार फंस गए. उन्हें निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
देहरादून में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में भी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गिरेगा तापमान
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.
झारखंड में हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. सूबे के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना नजर आ रही है.
बिहार-झारखंड में भी ठंड का असर
सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है देश के दूसरे हिस्सों की तरह बिहार-झारखंड में भी इसका असर नजर आ रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के ज्यादा इलाकों में सुबह-शाम कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित है.
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा.
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश
अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के पश्चिमी भागों में हालांकि हल्की बारिश हो रही है, जबकि पूर्वी भागों में भी बूंदाबांदी हो रही है.
खुद ही अपने AADHAAR CARD में बदलें पता और मोबाइल नंबर, जानें यह आसान तरीका
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमालय के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई. तापमान सोमवार तक और गिरने का अनुमान है.
वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई बारिश के बावजूद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ.
कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी
कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिस कारण सड़कों को बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा. राजमार्ग पर स्थित जवाहर सुरंग की सतह पर बर्फ की नौ इंच मोटी परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है. घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली अन्य सड़कें भी बर्फबारी के कारण बाधित हुई है.
Post Office Savings Account Latest Updates : डाकघर में आपका बचत खाता हो जाएगा बंद! जान लें यह जरूरी बात नहीं तो…
उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी
उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली जिले में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद राज्य में भी शीत लहर की स्थिति बन रही है. कोठी और गोंडला में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, इसके बाद केलोंग में 12 सेंटीमीटर, मनाली में 12 सेंटीमीटर, कल्पा में 7.5 और डलहौजी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गयी.
पंजाब और हरियाणा का हाल
पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में रात में बारिश हुई. विभाग ने कहा कि पंजाब में, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 11.4, 11.6 और 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान बांदा में नौ डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar