लाइव अपडेट
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आज भी सुबह से दिल्ली में बारिश हो रही है. दिल्ली में भारी बारिश के देखते हुए अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं बारिश के कारण दिल्ली में ठंड में भी इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. दिल्ली में बारिश के मौसम विभाग ने ऑरेंज कारण अलर्ट जारी करने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
तमिलनाडु के चेन्नई में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर के पर्वतीय राज्यों और दक्षिण भारत के कई राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. इस दौरान देश के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर में बर्फबारी भी देखने को मिली. बीते 24 घंटों में भारत में सबसे ज्यादा बारिश तमिलनाडु के चेन्नई में हुई, जहां 63 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
जारी रहेगा बर्फबारी का सिलसिला
पहाड़ी इलाकों में जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तरखंड तक बीते दिनों भीषण बारिश और हिमपात हुआ था. इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. पर्वतीय राज्यों में 8 जनवरी तक कई जगहों पर रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश और हिमपात होगा.दिन का तापमान अधिकांश स्थानों पर सामान्य से नीचे रहने वाला है.
आज यहां हो सकती है बारिश
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में आज व्यापक रूप से वर्षा हो सकती है. अमृतसर, तरण-तारण, फाजिल्का, फरीदकोट, श्रीमुक्तसर साहिब समेत पश्चिमी जिलों में 6 जनवरी को मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.
महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना
महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा. इस सप्ताह रुक-रुक कर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, 6 और 7 जनवरी को मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर समेत दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र के जिलों में 8 जनवरी तक छिटपुट बारिश हो सकती हैं.
हल्की बारिश शुरू
दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि आज सुबह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी कई इलाकों में भी बारिश का मौसम देखा जा रहा है.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी बारिश
दिल्ली और आसपास के इलाकों आज हल्की से मध्यम तक की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, खतौली, मुज्जफरनगर में हल्की फुहारे पड़ने का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है.
Tweet
दिल्ली में बारिश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की चेतावनी
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. मौकम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है. इधर, उत्तर पश्चिम मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
अगले 3 घंटोंमें इन इलाकों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले तीन घंटों में शामली, बागपत, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़ गौतम बुद्ध नगर जिलों के अलग-अलग इलाकों और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Tweet
दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हुई
बीते दिन सोमवार को दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कई हिस्सों और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उत्तरी कोंकण और गोवा और गुजरात के दक्षिणी तटीय भागों में हल्की बारिश हुई.
कड़ाके की ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत
आज कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा.
दिल्ली में जारी रहेगी बारिश
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. बता दें, बीते रविवार से ही बारिश हो रही है.
बर्फबारी के आसार
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर व्यापक वर्षा होने के आसार हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.
Posted by: Pritish Sahay