16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Today LIVE Updates : लद्दाख में बर्फबारी से गिरा तापमान, दिल्ली की हवा हुई और भी जहरीली, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today Live Updates, India Meteorological Department : लद्दाख में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने low pressure system से west Bengal सहित कई राज्यों में heavy rain की संभावना है. Durga puja 2020, dussehra 2020 में कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 26 अक्टूबर (26 october 2020) यानी कि आज दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी है. अब winter season कुछ दिनों में दस्तक देने वाला है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान आज से शुरू

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जाएगा. वाहन जनित प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान एक नवंबर तक शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंचेगा. राय ने बताया कि लाल बत्ती पर वाहनों का इंजन बंद करने से वाहन जनित प्रदूषण पंद्रह से बीस फीसदी तक घटाया जा सकता है.

प्रदूषण केवल एक पार्टी या सरकार की समस्या नहीं है : गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु प्रदूषण सिर्फ आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के नेता भी इससे निपटने के प्रयासों में सहयोग देंगे. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अपने स्तर पर कदम उठाएंगे. वायु प्रदूषण केवल आप या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है, इससे निपटना हर किसी की जिम्मेदारी है.'

सुप्रीम कोर्ट ने पराली मामले में लोकुर पैनल के गठन पर लगायी रोक

सुप्रीम कोर्ट पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए उठाये गये कदमों की निगरानी के लिए पूर्व न्यायाधीश एम बी लोकुर के पैनल के गठन के अपने 16 अक्टूबर के आदेश पर रोक लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि केंद्र के इस रूख पर विचार किया जायेगा कि वह वायु प्रदूषण पर एक व्यापक कानून लाने जा रहा है.

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता 'गंभीर', गुरुग्राम और फरीदाबाद में 'बहुत खराब'

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' दर्ज किया गया जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकतर इलाकों में यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में रही. एक सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली से सटे इन चारों जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार रविवार सुबह वायु में प्रमुख प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में रहा.

लद्दाख में इस सीजन की पहली बर्फबारी, जल्द ही ठंढ देगी दस्तक

दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे बसावट वाले लद्दाख के द्रास में रविवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. अधिकारियों ने बताया कि द्रास में और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर, उसके आसपास के जोजिला दर्रे और मीना मार्ग समेत अन्य इलाकों में सुबह के समय बर्फ गिरनी शुरू हो गयी और अब तक जमीन पर दो से चार इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है.

Weather Forecast Today Live Updates, India Meteorological Department : लद्दाख में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने low pressure system से west Bengal सहित कई राज्यों में heavy rain की संभावना है. Durga puja 2020, dussehra 2020 में कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 26 अक्टूबर (26 october 2020) यानी कि आज दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी है. अब winter season कुछ दिनों में दस्तक देने वाला है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें