लाइव अपडेट
पारा शून्य से नीचे
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से नीचे 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकरनाग में रात का तापमान शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर में पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम कार्यालय ने मौसम 20 दिसंबर तक शुष्क रहने और रात के तापमान में गिरावट आने की आशंका प्रकट की है.
एनसीआर में तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण का स्तर हुआ कम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार को तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम रहा. क्षेत्र के अधिकतर शहर ‘ऑरेंज और यलो जोन' में आ गए हैं. प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर' के अनुसार सोमवार को नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 196, ग्रेटर नोएडा में 232 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 257 दर्ज किया गया.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी में ठंडी हवाएं बहने के साथ ही सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं तेज हवाओं की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.
अब बरपेगा ठंड का कहर
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के तेज होने के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बादलों के हटते ही 16 दिसंबर के आसपास ठंड कहर बरपाने लगेगी.
मुंबई में बारिश
मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी मुंबई के अनुसार अगले 3-4 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
कोहरा और धुंध
झारखंड में 17 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा, सुबह में कोहरा और धुंध रह सकता है.
पटना का अधिकतम तापमान 23 डिग्री
सोमवार को बिहार की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
14 और 15 दिसंबर को झारखंड में बारिश
एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 14 और 15 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी (पलामू, गढ़वा, चतरा , लातेहार) तथा मध्य (रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है.
राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी
राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड पर भी है, इससे निम्न दबाव बना हुआ है. इसके 16 दिसंबर तक झारखंड में सक्रिय रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. वहीं कई जिलों में बारिश हो सकती है.
साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण आज
साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 को शाम 7 बजकर 4 मिनट से मध्य रात्रि रात 12 बजकर 23 मिनट तक (भारतीय समयानुसार) लगने वाला है. इस बार ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
शुष्क मौसम रहने की संभावना
झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य इलाकों में भी शुष्क मौसम रहने की संभावना है.
बिहार में ठंड
पश्चिमी विक्षोभ हवा की वजह से बिहार की राजधानी पटना सहित कई अन्य जिलों में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. हवा में नमी के कारण ठंड भी बढ़ सकती है.
पारा शून्य के नीचे
देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में रविवार को हिमपात हुआ ,फलस्वरूप जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर पारा शून्य के नीचे चला गया.
दृश्यता घट जाने से यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश समेत देश के कुछ अन्य क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, परिणामस्वरूप दृश्यता घट जाने से यातायात प्रभावित हुआ.
आईएमडी ने कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीच जाने वाला है.
मौसम विभाग ने कहा
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य एवं पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद उसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी.
‘घना' कोहरा
दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में ‘घना' कोहरा छाया रहा.
Posted By : Amitabh Kumar